एक बार फिर शेर ने बनाया मासूम को अपना शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें ये PICS

एक बार फिर शेर ने बनाया मासूम को अपना शिकार, कमजोर दिल वाले न देखें ये PICS
X
यह तस्वीरें उस वक्त सामने आईं, जब पोलैंड के ही एक स्थानीय परिवार चिड़ियाघर घूमने गए थे।
वारसा. पोलैंड के एक चिड़ियाघर में शेर ने एक मासूम को फिर से अपना शिकार बनाया है। इस बार शेर ने अपने ही साथी शेरनी पर हमला बोल दिया। यह तस्वीरें उस वक्त सामने आईं, जब पोलैंड के ही एक स्थानीय परिवार चिड़ियाघर घूमने गए थे। इनके परिवार के एक बच्चे ने अपने कैमरे में इस सारे नजारे को कैद किया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक उन्हें लगा कि शेर और शेरनी आपस में खेल रहे हैं। लेकिन देखते ही देखते शेर बाघिन पर अपने दांतों और पंजों से हमला बोल दिया।
इस पूरी घटना को देखकर परिवार के सभी सदस्य इतने घबरा गए कि इसकी जानकारी जब चिड़ियाघर के अधिकारियों की दी तो उन्होंने भी कहा कि ये खेल रहे हैं। लेकिन जब अधिकारियों को बच्चे ने दिखाया कि शेरनी की गर्दन से खून बह रहा तब जाकर अधिकारियों ने शेरनी की जान बचाई।
मामला जब बढ़ा तो जू के अधिकारियों ने इस पर वहां आए सभी दर्शकों से माफी मांगी और स्पष्टिकरण दिया कि शेर को हाल ही में पुर्तगाल से लाया गया है और अभी नया है तो इनके बीच अभी दोस्ती नहीं हुई है। इ्न्हें एक ही बाडे में इसलिए रखा गया है क्यों कि जू अपनी 60वीं वर्षीय मना रहा है।
जब इस पूरी घटना के बारे में प्रत्यक्ष दर्शियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शेर शेरनी को इस कदर जख्मी कर चुका थी कि शेरनी अपनी जान बचाने के लिए अपने पैरों को जमीन पर मार रही थी और ऐसा लग रहा था जैसा उसकी जान जा चुकी हो क्योंकि उसने हिलना-डूलना भी बंद कर दिया था।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, दंग कर देने वाली घटना की तस्वीरें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 6
  • 7

  • Next Story