मेहमानों के लिए बनाएं गुलाबी शरबत, खूब मिलेगी वाह-वाही, जानें Recipe

घर पर मेहमानों को इन्वाइट करने पर महिलाएं हमेशा सोच में पड़ जाती हैं, कि ऐसा क्या खास बनाया जाए जो मेहमानों को पसंद आ जाए।
खाने में बिरयानी, पुलाव, पनीर की सब्जी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन पकाए जाते हैं। लेकिन वेलकम ड्रिंक्स का भी खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
मेहमानों को खाने पर बुलाया है और कोई ड्रिंक सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं गुलाबी शरबत की रेसिपी। ये गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडा और हाइड्रेट रखेगा।
गुलाबी शरबत ना केवल शरीर को कूलिंग देगा, बल्कि आप मेहमानों की तारीफें भी बटोरेंगे। तो नोट कर लें इसे बनाने का तरीका और सामग्री।
सामग्री: 1 तरबूज, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 2 बड़ा चम्मच चीनी, 4-5 बर्फ के टुकड़े
Recipe: तरबूज का छिलका और बीज हटाकर इसके मोटे-मोटे टुकड़े कर लें। एक मिक्सर जार में डालें। अब इसमें नींबू का रस, चीनी और 1 कप पानी मिलाएं।
- पीसने के बाद इसमें 2 बर्फ के क्यूब्स मिलाएं और 10-15 सेकेंड के लिए चलाएं। जूस छानकर ग्लास में आइस क्यूब्स के साथ सर्व करें।
More Stories