फेशियल के बाद कभी न करें ये गलती, वरना हो सकती है ये समस्या

22 Apr 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

फेशियल के बाद कभी न करें ये गलती, वरना हो सकती है ये समस्या

फेशियल ऐसा स्किन ट्रीटमेंट होता है जिससे लोगों के निखार बढ़ाने में काफी मददगार होती है। लेकिन फेशियल के बाद कभी-कभी कई महिलाएं के फेस पर रैशेज और पिंपल्स आ जाते हैं।

ऐसे में हम ये सोच लेते हैं कि ये प्रोडक्ट्स अच्छा नहीं था या हमारे फेस पर सूट नहीं किया। ये सारे विचार मन ही मन बना लेते हैं।

लेकिन हम ये कभी नहीं कि रैशेज जैसी समस्या किस वजह से हुई है। तो आइए जानते है यह कैसे होता है और इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय भी...

धयान दें:- फेशियल करवाने के तुरंत बाद या उस पूरे दिन अपने चेहरे पर साबुन या फेस वॉश का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।

चेहरे को धोने के लिए नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही चेहरे को तेज रगड़कर ना साफ करें।

फेशियल करवाने के बाद धूप में ना निकलें। अगर निकला भी है तो चेहरे को अच्छे से कवर करके ही बाहर जाए। फेशियल के बाद स्किन पोर्स खुल जाते हैं जिसस एक्ने आने की संभावना होती हैं।

अगर आप किसी शादी या पार्टी में निखार लाने के लिए फेशियल करवा रही हैं, तो आप कम से कम दो दिन पहले उसे करा लें। अगर उसी दिनआप फेशियल करवा कर अपने चेहरे पर मेकअप करेंगी। तो इससे रैशेज आने के चांसेज होता है।