इंटरनल ब्रा के प्रयोग से सैगिंग ब्रेस्‍ट से मिलेगा छुटकारा, सर्जरी के जरिए की जाएगी रिब्‍स में फिट

इंटरनल ब्रा के प्रयोग से सैगिंग ब्रेस्‍ट से मिलेगा छुटकारा, सर्जरी के जरिए की जाएगी रिब्‍स में फिट
X
सर्जरी के जरिए फिट की जाएगी सिलीकॉन और सिल्‍क स्‍ट्रीप से बनी इंटरनल ब्रा ।
लंदन। महिलाएं अक्‍सर अपने फिगर को लेकर चिंतित रहती हैं इन दिनों स्‍तन कैंसर की चिंता भी महिलाओं को सताने लगी है। मगर अब उन्‍हें घबराने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि अब वह इंटरनल ब्रा का उपयोग कर सैगिंग ब्रेस्‍ट से आसानी से छुटकारा पा सकेंगी। बेल्‍जियम के रिसर्चरों ने कप एंड अप नाम की एक ऐसी डिवाइस का तैयार की हैं जिसे महिला पेसेंट के रिब्‍स में फिट किया जा सकेगा। इसमें एक सिलीकॉन कप ब्रेस्‍ट टीसू के नीचे और सिल्‍क स्‍ट्रीप पेसेंट के रिब्‍स में फिक्‍स की जाएंगी।
इसका फायदा यह होगा कि महिलाए बिना ब्रा के भी कंफर्टेबल महसूस करेंगी। इसका प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है। बेल्जियम के रिसर्चरों ने जिस महिला पर यह प्रयोग किया, उससे पहले उन्हें लगभग एक साल तक कई टेस्ट करने पड़े थे। इस सर्जरी के परिणामों से वह महिला बेहद खुश थी। सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने दोनों ब्रेस्ट के नीचे एक सेंटीमीटर से भी कम का चीरा लगाया और इसके बाद सिलिकन ब्रा को एक सेंटीमीटर अंदर तक फिट किया। टाइटेनियम स्क्रू और किसी मजबूत मेटल वाले बहुत पतले धागे की मदद से इन्हें पसलियों की हड्डियों से इस कदर जोड़ा गया जिससे ब्रेस्ट का शेप वांछित हिसाब से फिट किया जा सके।
नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए सेगिंग ब्रेस्‍ट से छुटकारा पाने के घरेलु तरीके -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story