Weight Loss Causes: अचानक तेजी से घटने लगा है वजन? 5 वजह हो सकती हैं ज़िम्मेदार, रहें अलर्ट

sudden weight loss causes
X

अचानक वजन कम होने के कारण।

Weight Loss Causes: वजन अचानक तेजी से बढ़ना या तेजी से घटना दोनों ही स्थितियां गंभीर संकेत देती हैं। आइए जानते हैं तेजी से वजन घटने के संभावित कारण।

Weight Loss Causes: बढ़ा वजन घटाने के लिए लोगों को मशक्कत करते तो सभी ने देखा होगा। लेकिन अचानक बिना कुछ किए तेजी से वजन घटने लगे तो इस पर खुश होने के बजाय चिंता करने की जरूरत है। दरअसल, कुछ हेल्थ कंडीशंस की वजह से अचानक तेजी से वेट लॉस होने लगता है। ऐसे में तेजी से वजन कम होने पर हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है।

बता दें कि कभी-कभी वजन कम होना हार्मोनल इनबैलेंस, पाचन तंत्र की गड़बड़ी या मानसिक तनाव जैसी स्थितियों से भी होता है। जानते हैं 5 कारण जिनकी वजह से अचानक तेजी से वजन घटना शुरू हो सकता है।

थायरॉयड की समस्या

थायरॉयड हार्मोन का असंतुलन होने से शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है। इस स्थिति को हाइपरथायरॉयडिज्म कहा जाता है। इस हेल्थ कंडीशन में व्यक्ति को भूख ज्यादा लगती है, लेकिन वजन तेजी से कम होता है। इसके साथ ही चिड़चिड़ापन, नींद न आना और दिल की धड़कन तेज होना जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

डायबिटीज़

तेजी से वजन कम होना डायबिटीज की शुरुआत हो सकती है। शरीर को अगर पर्याप्त इंसुलिन नहीं मिलता, तो ग्लूकोज एनर्जी में बदलने के बजाय यूरिन के जरिए निकल जाता है। ऐसे में बॉडी एनर्जी के लिए फैट और मसल्स को तोड़ने लगती है। यही वजह है कि डायबिटीज़ में वजन अचानक कम होने लगता है।

पाचन तंत्र की समस्या

आंतों में इंफेक्शन, अल्सर जैसी बीमारियां खाने से न्यूट्रिशन को ठीक से एब्जॉर्ब नहीं होने देतीं। इससे शरीर कमजोर होने लगता है और वजन तेजी से गिरने लगता है।

मानसिक तनाव और डिप्रेशन

तनाव और डिप्रेशन का असर सीधा फूड हैबिट पर पड़ता है। कई लोग तनाव में खाना छोड़ देते हैं या उनकी भूख ही खत्म हो जाती है। लगातार ऐसा बने रहने पर वजन अचानक घटने लगता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो जाती है।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी

कई बार अचानक वजन कम होना कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। कैंसर सेल्स शरीर की एनर्जी तेजी से खत्म करते हैं, जिससे वजन घटता जाता है। इसके साथ कमजोरी, थकान और भूख न लगना जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।


(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story