Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सिर्फ पुरुषों के लि‍ए: रोजमर्रा की दस जरूरी बातें

कपड़ों की धुलाई भी एक गंभीर व्यवसाय
हम मजाक नहीं कर रहे हैं जब हम यह कहते हैं। जब आपकी सफेद शर्ट बाहर धोबी के पास से धुल कर आती है तो नीले रंग में परिवर्तित हो जाती है क्योंकि आप उसके साथ कोई और नीले रंग की शर्ट भी धो देते है। इसके लिए सबसे सरल और आसान उपाय यह है कि, अपनी सफेद शर्ट को बाकी सभी कपड़ों से अलग निकाल कर गठरी में रखें, ताकि आपके कपड़ों को धोते समय धोबी उस शर्ट को अलग से धोए या आप स्वयं भी उसे धोते समय ध्यान रखेंगे।
और पढ़ें
Next Story