Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सिर्फ पुरुषों के लि‍ए: रोजमर्रा की दस जरूरी बातें

दाढ़ी बनाने का सामान और बाकी स्वच्छता का ध्यान रखना
काम के साथ-साथ साफ-सफाई भी बहुत जरूरी है, और जब बात टूथब्रश या शेविंग ब्रश की आती है तो यह पाया जाता है कि यदि हम इन चीजों को साफ करके नहीं रखेंगे तो इसमे कीटाणु पनपने की संभावना बनी रहेगी।इसकी साफ-साफ आपको हर प्रकार के संक्रमण से बचा सकती है। बहुत सफाई और संक्रमण की परेशानी से बचा जा सकता है।
टूथब्रश : अपने टूथब्रश को गर्म पानी में डालकर अच्छे से धोइए और फिर उसे उल्टा करके नल के नीचे कुछ देर धोना। ऐसा 2-3 बार करना चाहिए।
शेविंग ब्रश : ब्रश को 10-15 मिनट के लिए तरल साबुन के साथ मिश्रित गर्म पानी में भिगोकर रख दें, ऐसा रोजाना करना चाहिए।
और पढ़ें
Next Story