Short Kurti for Summer: ऑफिस में कुछ नया ट्राई करें, पहनें ये 3 खूबसूरत शॉर्ट कुर्ती और दिखें स्टाइलिश

Short Kurti for Office
X
गर्मियों में ऑफिस में पहनने के लिए शॉर्ट कुर्ती डिजाइन
Short Kurti for Summer: एक तरफ प्रोफेशनल लुक चाहिए, दूसरी तरफ गर्मी से राहत भी चाहिए। ऐसे में शॉर्ट कुर्ती एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ये कंफर्टेबल, स्टाइलिश और बिल्कुल ट्रेंडी लगती है।

Short Kurti for Summer: गर्मियों के मौसम में कई बार समझ नहीं आता कि, आखिर ऑफिस में क्या पहनकर जाया जाए। जिससे आप आराम भी महसूस करें और स्टाइलिश में नजर आए। एक तरफ प्रोफेशनल लुक चाहिए, दूसरी तरफ गर्मी से राहत भी चाहिए। ऐसे में शॉर्ट कुर्ती एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ये कंफर्टेबल, स्टाइलिश और बिल्कुल ट्रेंडी लगती है। अगर आप ऑफिस में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ये खूबसूरत शॉर्ट कुर्ती डिजाइन्स जरूर ट्राई करें।

फ्लोरल स्टाइल शॉर्ट कुर्ती

फ्लोरल प्रिंट गर्मियों में सही लगता है। हल्के कॉटन या रेयॉन फैब्रिक में बनी फ्लावर स्टाइल शॉर्ट कुर्ती ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है। ये कुर्तियां ना सिर्फ देखने में फ्रेश लगती हैं, बल्कि पूरे दिन आपको ठंडक और आराम देती हैं। इन्हें आप पलाजो या फिर स्ट्रेट फिट जींस के साथ पहन सकती हैं। साथ ही कम ज्वेलरी और एक सिंपल हैंडबैग के साथ लुक पूरा कर सकती हैं।

Floral Style Short Kurti
फ्लोरल स्टाइल शॉर्ट कुर्ती

इसे भी पढ़े: Lip Care Tips: क्या आप हर रोज लगाती हैं लिपस्टिक? होठों को खराब कर सकती है लाली! जानिए इसके नुकसान

प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती

अगर आप हर दिन कुछ नया पहनना पसंद करती हैं, तो प्रिंटेड शॉर्ट कुर्तियां आपकी वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। ये कुर्तियां बहुत सारे पैटर्न्स और कलर्स में आती हैं। इन कुर्तियों की खासियत यह है कि, ये बिना ज्यादा एक्सेसरीज के भी स्टाइलिश दिखती हैं। इन्हें स्किन-फिट ट्राउजर या डेनिम जींस के साथ पहनें और ऑफिस में सुंदर लुक पाएं।

Printed Short Kurti
प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती

इसे भी पढे़: Cotton Jumpsuits for Summer: भीषण गर्मी में रहना है कूल? कलरफुल कॉटन जंपसूट करें ट्राईं

ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती

जिन्हें थोड़ा सा फॉर्मल लुक चाहिए, उनके लिए ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती एकदम सही है। यह कुर्ती टॉप की तरह फिटिंग देती है और नीचे की ओर हल्का फ्लेयर देती है जिससे हिलने-डुलने में आसानी होती है। इस स्टाइल की कुर्ती में पीच, बेज, डस्टी पिंक या पेस्टल ग्रीन टाई कर सकती हैं। ये कलर्स ऑफिस के लिए प्रोफेशनल लगते हैं।

A Line Short Kurti
ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story