Health Tips: इस हरे रंग के मसाले में छुपा है सेहत का राज! जानें क्या-क्या फायदा होगा?

Cardamom
X
इलायची में छुपे हैं सेहत के राज!
Health Tips: इस छोटे से हरे रंग के मसाले में सेहत का बड़ा खजाना भी छुपा हुआ है। इसे मसालों की रानी भी कहा जाता है और हमारे भारतीय किचन में इसका खास स्थान है।

Health Tips: जब भी हम चाय या किसी मिठाई की खुशबू को महसूस करते हैं तो उसमें जो खास सुगंध होती है उसका राज अक्सर इलायची होती है। इलायची सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि इस छोटे से हरे रंग के मसाले में सेहत का बड़ा खजाना भी छुपा हुआ है। इसे मसालों की रानी भी कहा जाता है और हमारे भारतीय किचन में इसका खास स्थान है।

पाचन तंत्र के लिए वरदान

इलायची का सबसे बड़ा फायदा हमारे पाचन तंत्र को लेकर है। अगर खाना खाने के बाद पेट में भारीपन या गैस की समस्या होती है, तो इलायची चबाना बेहद फायदेमंद होता है। यह पाचन सक्रिय करती है और गैस, अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है।

सांसों को बनाए फ्रेश

कई बार हम माउथ फ्रेशनर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलायची एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर है? इसके दानों को चबाने से न सिर्फ सांसों की बदबू दूर होती है, बल्कि मुंह के बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं।

इसे भी पढ़े: Weak Heart Signs: सांस लेने में दिक्कत, थकान-कमजोरी...कमजोर दिल होने पर दिखते हैं 5 लक्षण, न करें इग्नोर

ब्लड प्रेशर कंट्रोल में मददगार

आज के समय में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आम हो गई है। इलायची में पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। इसे अपनी डाइट में शामिल करना हाई बीपी के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद

अगर आप स्ट्रेस या एंजायटी जैसी समस्याओं से गुजर रहे हैं तो इलायची आपकी मदद कर सकती है। इसकी खुशबू और प्राकृतिक गुण मानसिक शांति देने में कारगर हैं। आप इसे अपनी चाय में डालकर या इलायची के पानी के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।

इलायची छोटे आकार में जरूर है, लेकिन इसके फायदे किसी बड़े सुपरफूड से कम नहीं हैं। यह हमारी सेहत को हर तरीके से फायदा पहुंचाती है। हालांकि, किसी भी चीज का अत्यधिक सेवन नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए इसका संतुलित रूप में सेवन करना ही बेहतर है।

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्वास्थ्य समस्या से जुड़ी किसी तरह की परेशानी है तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद इलायची का सेवन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story