Propose Day 2025: प्रपोज डे पर अपनी प्रेमिका को शायराना अंदाज में कहें दिल की बात, दिल छू लेगा एक-एक लफ्ज

Propose Day 2025: Tell your girlfriend your heart feelings in poetic way, every word will touch your
X
Propose Day 2025: प्रपोज डे पर अपनी प्रेमिका को शायराना अंदाज में कहें दिल की बात, दिल छू लेगा एक-एक लफ्ज।
Propose Day 2025: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ स्पेशल शायरी और Quotes बताने जा रहे है।

Propose Day 2025: आज से लव वीक यानी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। हर साल 7 फरवरी को रोज डे होता है। वहीं, वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार में पागल लोग अपनी मोहब्बत या उस खास शख्स से अपने दिल की बात कहने का प्रयास करते है, जिससे वह बेइंतहा प्यार करते है। यदि आपके जीवन में भी ऐसा कोई शख्स है, जिससे आप अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ स्पेशल शायरी और Quotes बताने जा रहा है। जिससे आप आईडिया ले सकते हैं। आइए देखें...

Propose Day 2025: बेहतरीन शायरी

1. अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी मोहब्बत है ये बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको...

2. मेरे जीने के लिए नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिंदगी की वो तलाश हो तुम।

3. साया बनकर साथ निभाऊंगा तेरा
जहां-जहां जाएगी तू पीछे-पीछे आऊंगा मैं
साया तो अंधेरे में साथ छोड़ जाता है
लेकिन मैं अंधेंरे में भी तेरा उजाला बनकर साथ निभाऊंगा।

4. ज़िंदगी की राहों में, हमदम बनोगे तुम,
मेरे सपनों की रानी, क्या बनोगी तुम?
हर खुशी, हर गम में, साथ निभाओगे तुम,
मेरे इस दिल का, क्या सहारा बनोगे तुम?

5. तेरी हँसी से रोशन है मेरी दुनिया,
जैसे कोई चाँदनी रात,
तू ही मेरी जान, तू ही मेरी धड़कन,
तेरे बिना जीना है बेकार,
क्या तुम करोगी मेरा इंतज़ार?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story