King cobra vs black mamba: किंग कोबरा या ब्लैक मांबा, कौन है ज्यादा घातक? कौन किसपर पड़ेगा भारी

king cobra vs black mamba
X
king cobra vs black mamba
King cobra vs black mamba: दुनियाभर में सांपों की कई जहरीली प्रजातियां हैं। लेकिन, किंग कोबरा और ब्लैक मांबा ऐसी दो प्रजाति हैं, जो सबसे ज्यादा खतरनाक और घातक होती हैं। हालांकि, इन दोनों में से कौन ज्यादा घातक हो सकता, इस सवाल का जवाब आप जानना चाहते हैं, तो इस खबर को पढ़िए।

King cobra vs black mamba: कल्पना कीजिए- एक तरफ का जंगल का राजा किंग कोबरा, और दूसरी ओर बिजली जैसा तेज और घातक ब्लैक माम्बा। दोनों अलग-अलग महाद्वीपों में रहते हैं और आमतौर पर ये शायद ही कभी टकराएं। लेकिन अगर इनका आमना-सामना हो जाए, तो नजारा किसी फुलऑन एक्शन फिल्म से कम नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं कि दोनों में से कौन ज्यादा ताकतवर है और किसका जहर ज्यादा घातक होता है।

किंग कोबरा: लंबा,भारी और घातक
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा ज़हरीला सांप है। इसकी लंबाई करीब 18 फीट तक होती है, यानी लगभग तीन शकील ओ'नील!(बास्केटबॉल प्लेयर) इसका वजन 10 किलो से ज़्यादा हो सकता है। इसकी पहचान है इसका हुड और डरावनी फुफकार। लेकिन सबसे खास बात- यह सांपों को ही खाता है।

ब्लैक माम्बा- तेज़, फुर्तीला, काफी तेज ज़हर
ब्लैक माम्बा उतना लंबा नहीं होता (लगभग 9 फीट), लेकिन स्पीड और ज़हर में इसका कोई मुकाबला नहीं। 12 किमी/घंटा की रफ्तार से यह सबसे तेज़ सांपों में से एक है। इसका ज़हर बहुत कम मात्रा में ही जानलेवा होता है। फुर्ती से वार करता है और बार-बार करता है।

ज़हर की ताकत: कौन ज़्यादा घातक?
किंग कोबरा ज़्यादा मात्रा में ज़हर छोड़ता है, जो सीधे नर्वस सिस्टम पर हमला करता है। वहीं ब्लैक माम्बा का ज़हर ज़्यादा पोटेंट है, लेकिन मात्रा कम होती है। एक दिलचस्प बात ये है कि किंग कोबरा दूसरे ज़हरीले सांपों को खाता है, इसलिए उसके शरीर में उनके ज़हर के प्रति प्राकृतिक प्रतिरोध हो सकता है शायद ब्लैक मांबा के ज़हर के खिलाफ भी।

दोनों में मुकाबला हुआ तो कौन जीतेगा?
अगर ये दोनों किसी तटस्थ ज़मीन पर मिलें, तो मांबा पहले हमला कर सकता है। लेकिन कोबरा की मोटी चमड़ी और ज़हर के प्रति सहनशीलता उसे बचा सकती है। एक बार कोबरा लपेट ले, तो ब्लैक माम्बा की जान बचनी मुश्किल।

नतीजा: कोबरा जीतेगा
लंबाई, ताकत और आदतों के हिसाब से किंग कोबरा के पास बढ़त है। वह ऐसे मुकाबलों के लिए ही बना है।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story