WATCH: अनंत-राधिका के संगीत में Justin Bieber ने अपने 14 साल पुराने ब्लॉकबस्टर गाने से लूटी महफिल, Baby गाने पर झूमे सेलेब्स

Justin Bieber in Anant-Radhika Sangeet Function
X
Justin Bieber in Anant-Radhika Sangeet Function
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत फंक्शन में फेमस कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा। समारोह के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें बीबर अपने सुपरहिट गानों पर परफॉर्म कर रहे हैं।

Anant-Radhika Sangeet Ceremony: शुक्रवार रात (5 जुलाई) मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह का जश्न रहा। फंक्शन में बॉलीवुड, टेलीविजन से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों ने खूबसूरत अंदाज में शिरकत की। संगीत नाइट में चार चांद लगाने के लिए कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने सुपरहिट गानों से महफिल लूट ली।

अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन की कुछ झलकियां सामने आई हैं जिसमें जस्टिन बीबर अपने सुपरहिट गानों के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं। उनके परफॉर्मेंस पर कपल के गस्ट जमकर लुत्फ उठाते देखे गए। बी-टाउन सेलेब्स भी बीबर के गानों पर खूब थिरके। सोशल मीडिया पर इस जश्न से कई वीडियो सामने आए हैं।

वीडियो में जस्टिन बीबर 14 साल पुराना अपना ब्लॉकबस्टर गाना बेबी परफॉर्म करते नजर आए। इस गाने पर सेलेब्स और बाकी सभी गेस्ट एंजॉय करते दिखे। बीबर ने सॉरी, लव योरसेल्फ, पीचिस, वेयर आर यू नाउ और नो ब्रेनर जैसे अपने सबसे फेमस गानों पर परफॉर्मेंस दी।

एक वीडियो में कैनेडियन सिंगर को मंच पर इंटरनेट सेंसेशन औरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। इसके अलावा राधिका और श्लोका मेहता भी बीबर के साथ गाना गाते दिख रही हैं।

अनंत और राधिका के संगीत समारोह में बी-टाउन सेलेब्स का जलवा रहा। सितारे ग्लैमरस अंदाज में इस फंक्शन में पहुंचे। सलमान खान, विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, एमएस धोनी-साक्षी धोनी, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर जैसे कई सितारे समारोह में शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story