Gond Laddu: सर्दियों में बाजार जैसा तैयार करें स्वादिष्ट गोंद के लड्डू, शरीर को मिलेंगे कई फायदे, नोट करें रेसिपी

Gond Laddu
X
Gond ke laddu banane ka tarika
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और अक्सर इस मौसम में लोगों के जोड़ों में दर्द रहता है। ऐसे में गोंड के लड्डू का सेवन कर सकते हैं। यह स्वाद के साथ-साथ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

Gond Laddu Recipe: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और अक्सर इस मौसम में लोगों के जोड़ों में दर्द रहता है। ऐसे में आज हम आपको गोंड के लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप घर में आसानी से बना सकते हैं। गोंड के लड्डू में कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन और फाइबर जैसे भूरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सर्दियों के मौसम काफी में फायदेमंद होते है। साथ ही इनका स्वाद भी बेहद लाजवाब होता है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका....

ये भी पढ़े- Chutney Recipe: मोमोज हो या समोसा...बिना चटनी सब फीका, ये हैं भारत की 5 स्वादिष्ट चटनी; जानें रेसिपी

बनाने की सामग्री

  • 1 कप गोंद
  • 1.5 कप आटा
  • 1 कप देशी घी
  • स्वादानुसार चीनी
  • 50 ग्राम काजू
  • 50 ग्राम बादाम
  • 50 ग्राम पिस्ता
  • 50 ग्राम खरबूजे के बीज

ये भी पढ़े- घर पर लंच या डिनर में बनाएं स्वादिष्ट दाल पालक, स्वाद के साथ-साथ मिलेंगे कई फायदे, जानें रेसिपी

बनाने का तरीका

  • गोंद के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें।
  • फिर जब घी अच्छे से गर्म हो जाए, तो उसमें गोंद डालकर हल्की आंच पर अच्छी तरह से भूनें।
  • इसके बाद जब गोंद का रंग हल्का सुनहरा ना हो जाए। तब इसे एक बाउल में अगल निकालकर ठंडा होने के लिए रखें।
  • फिर इसमें थोड़ा सा घी डालकर आटा भून लें। ध्यान रखें आटा मीडियम आंच पर भूनें। ताकि जले नहीं।
  • इसके बाद उसे भी एक बाउल में अलग निकाल कर रख लें।
  • अब भूनी हुई गोंद को मिक्सी में डालकर दरदरा पीसकर आटे में मिक्स कर दें।
  • फिर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब पिसी हुई चीनी को भी मिश्रण में डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गर्म घी डालकर लड्डू बनाएं।
  • फिर तैयार लड्डू को सेट होने के लिए थोड़ी देखें और फिर आनंद लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story