How to Clean White Shoes: सफेद जूते नहीं हो रहे साफ? ये 2 घरेलू उपाय चमकाने में करेंगे मदद

White Shoes Clean
X
सफेद जूतों को साफ करने के घरेलू उपाय
How to Clean White Shoes: अगर आप भी अपने सफेद जूतों गंदा देखकर परेशान हो चुके हैं, तो घबराइए मत! हम आपको दो ऐसे आसान और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनसे आपके जूते फिर से चमक उठेंगे।

How to Clean White Shoes: सफेद जूतों का स्टाइल हमेशा ट्रेंडी लगता है। चाहे जींस के साथ पहनें या फिर किसी ड्रेस के साथ, सफेद जूते हर लुक को परफेक्ट बना देते हैं। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी होती है इन्हें साफ रखना। थोड़ा भी इस्तेमाल होते ही सफेद जूते गंदे नजर आने लगते हैं और उनकी चमक फीकी पड़ जाती है। अगर आप भी अपने सफेद जूतों गंदा देखकर परेशान हो चुके हैं, तो घबराइए मत! हम आपको दो ऐसे आसान और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनसे आपके जूते फिर से चमक उठेंगे।

टूथपेस्ट से सफेद जूते साफ करना

टूथपेस्ट जो आप रोज सुबह दांतों पर इस्तेमाल करते हैं, आपके सफेद जूतों पर भी कमाल दिखा सकता है। टूथपेस्ट में मौजूद हल्के क्लींजिंग एजेंट्स और माइल्ड अब्रेसिव्स गंदगी को हटाने में मदद करते हैं।

  • सबसे पहले अपने जूतों से धूल या मिट्टी झाड़ लें।
  • अब एक पुराना टूथब्रश लें और उस पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं।
  • जूतों की गंदी जगहों पर गोल-गोल घुमाते हुए ब्रश करें।
  • 10-15 मिनट तक टूथपेस्ट लगे रहने दें।
  • अब गीले कपड़े से टूथपेस्ट पोंछ दें या हल्के गीले स्पंज से साफ कर लें।
  • अंत में सूखे कपड़े से जूते पोंछकर धूप में सुखा लें।

इसे भी पढ़े: Home Remedies: प्लास्टिक के डिब्बे नहीं होते साफ? ये 3 घरेलू नुस्खे वापस ला देंगे चमक

बेकिंग सोड़ा का कमाल

बेकिंग सोड़ा हर रसोई में मौजूद होता है और यह जूतों की सफेदी लौटाने में बहुत असरदार है। यह गंदगी के साथ-साथ बदबू को भी दूर करता है, इससे साफ करने के बाद आपके जूते फिर से नए जैसे लगेंगे।

  • एक छोटा चम्मच बेकिंग सोड़ा लें।
  • इसमें कुछ बूंदें पानी की डालें और पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को जूतों पर लगाएं, खासकर उन हिस्सों पर जहां दाग हैं।
  • एक पुराने ब्रश से गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें।
  • इसके बाद 10 मिनट बाद गीले कपड़े या स्पंज से पोंछ दें।-
  • सूखे कपड़े से साफ करके हवा में सूखने के लिए रख दें।
  • आप चाहें तो बेकिंग सोड़ा में थोड़ा सा सिरका मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे सफाई का असर दोगुना हो जाएगा।
  • इन आसान घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं। यकीन मानिए, आपके जूते फिर से चमकने लगेंगे और एक बार फिर नए जैसे लगने लगेंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story