Multani Mitti: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका जानते हैं? इस तरह अप्लाई करें, बढ़ेगा ग्लो

Multani Mitti Skin Care Tips
X
मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने का सही तरीका।
Multani Mitti: स्किन केयर के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सदियों से होता आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी को सही तरीके से लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है और स्किन सॉफ्ट बनती है।

Multani Mitti: प्राचीन भारतीय सौंदर्य परंपराओं में मुल्तानी मिट्टी यानी फुलर्स अर्थ का खास स्थान रहा है। इसका उपयोग सदियों से चेहरे की गहराई से सफाई, टैन हटाने और नेचुरल ग्लो लाने के लिए किया जाता रहा है। यह मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालती है, रोमछिद्रों की गंदगी को हटाती है और त्वचा को ठंडक देती है, जिससे चेहरा तरोताज़ा और दमकता हुआ नजर आता है।

आज जब महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बावजूद भी लोग स्किन प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं, तब नेचुरल उपायों की ओर लौटना बेहतर विकल्प बनता जा रहा है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी एक किफायती, सुरक्षित और असरदार उपाय है, लेकिन इसे सही तरीके से न लगाया जाए तो यह त्वचा को ड्राई या रफ भी बना सकती है। आइए जानें कि चेहरे पर ग्लो लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।

मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका

चेहरे की सफाई है जरूरी
मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह धो लें ताकि धूल, तेल और मेकअप की परत हट जाए। इससे मिट्टी त्वचा पर बेहतर काम करती है और पोर्स तक पहुंचती है।

सही मिश्रण तैयार करें
एक कटोरी में 1-2 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इसमें एक चम्मच दूध या दही मिला सकते हैं। ऑयली स्किन वालों के लिए नींबू की कुछ बूंदें फायदेमंद होती हैं। इसका पेस्ट न बहुत पतला हो, न बहुत गाढ़ा।

इसे भी पढ़ें: Puffy Eyes Remedies: सुबह उठते ही आंखें सूजी हुई लगती हैं? 5 घरेलू उपाय अपनाएं, खिला-खिला लगेगा चेहरा

हल्के हाथों से लगाएं फेस पैक
तैयार मिश्रण को ब्रश या उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। आंखों और होंठों के आसपास का हिस्सा छोड़ दें क्योंकि यह क्षेत्र नाजुक होता है।

सूखने दें लेकिन ज्यादा नहीं
पैक को चेहरे पर 10–15 मिनट तक लगा रहने दें या जब तक यह 70–80% सूख न जाए। पूरी तरह से सूखने देने से त्वचा में खिंचाव और ड्राइनेस आ सकती है। हल्के गीले हाथों से धीरे-धीरे पैक को सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए उतारें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़ें: Skin Care in Summer: दाग-धब्बों की वजह से चेहरे की रौनक हो गई है गायब? 5 घरेलू उपाय लौटा देंगे पुरानी रंगत

मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें
चेहरा धोने के बाद तुरंत कोई माइल्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और ग्लो बरकरार रहे।

सप्ताह में कितनी बार लगाएं?
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक हफ्ते में 1–2 बार लगाना पर्याप्त होता है। बार-बार लगाने से त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राय हो सकती है, खासतौर पर सर्दियों में।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story