Home Remedies: गर्मियों के मौसम में बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं? जानिए कैसे बनाए हल्के तेल का मिश्रण

Home Remedies: गर्मियों का मौसम आते ही हमारे बालों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। पसीना, धूल-मिट्टी और गर्म हवाएं बालों को रूखा, बेजान और चिपचिपा बना देती हैं। ऐसे में एक सवाल अक्सर मन में आता है, क्या गर्मियों में बालों में तेल लगाना सही है या नहीं? चलिए इसे सीधे और साफ तरीके से समझते हैं।
सबसे पहली बात, तेल बालों के लिए हर समय फायदेमंद रहता है। तेल स्कैल्प को नमी देता है, बालों को पोषण देता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। खासकर जब धूप और गर्म हवाएं बालों को ड्राई कर देती हैं, तब हल्के तेल की मालिश स्कैल्प को आराम देती है और बालों को टूटने से बचाती है।
गर्मियों में तेल लगाने का तरीका बदलें
- बालों में चिपचिपा भरपूर तेल डालने की जरूरत नहीं है। बस हल्की मालिश के लिए थोड़ी सी मात्रा काफी है।
- ज्यादा देर तक तेल छोड़ने से गर्मियों में स्कैल्प में पसीना और धूल जम सकती है, जिससे डैंड्रफ और खुजली हो सकती है।
- हल्के गर्म तेल से मालिश करने से पोषण जल्दी स्किन में समा जाता है और ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है।
- अगर आपकी स्कैल्प बहुत ऑयली रहती है या आपको बार-बार पसीना आता है, तो हर दिन तेल लगाने से बचें। ऐसे में हफ्ते में सिर्फ एक बार हल्की मालिश काफी है।
इसे भी पढ़े: Hair Care Tips: हाथ में आने लगे हैं बाल? इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, झड़ने की समस्या होगी कम
घर पर बनाए हल्के तेल मिश्रण
अगर आप चाहें तो घर पर भी हल्के तेल का मिश्रण बना सकती हैं। जैसे कि नारियल तेल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल या बादाम का तेल मिला सकती हैं। ये मिश्रण बालों को ठंडक देता है, खुजली और ड्रायनेस से बचाता है और बालों में नेचुरल शाइन भी लाता है।
(Disclaimer): गर्मियों में बालों में तेल लगाना बिल्कुल सही है, बस तरीका सही होना चाहिए। हल्के तेल, सही मात्रा और सही टाइमिंग से आप बालों को गर्मी के असर से बचा सकती हैं और उन्हें हेल्दी और चमकदार बना सकती हैं। हालांकि अगर आपके बालों में किसी तरह की दिक्कत है तो डॉक्टर की सलाह के बिन तेल लगाने से बचें।