Hair Care: कंघी करते वक्त हाथों में आ जाता है बालों का गुच्छा? 5 घरेलू उपाय आज़माएं, मजबूत होकर घने होंगे हेयर

Hair Care Home Remedies: कंघी करते वक्त अगर हर रोज बालों की लटें आपकी हथेली में रह जाती हैं, तो यह महज़ एक ब्यूटी प्रॉब्लम नहीं, एक चेतावनी भी है। शरीर का पोषण, आपकी मानसिक स्थिति और आपकी देखभाल की आदतें ये सब बालों की सेहत में झलकती हैं। बालों का झड़ना एक दिन में नहीं होता, लेकिन यदि समय रहते ध्यान दिया जाए तो इसे रोका ज़रूर जा सकता है। बालों की समस्या को दूर करने में कुछ घरेलू नुस्खे असरदार हो सकते हैं।
कई बार समाधान हमारी रसोई या बगीचे में ही छिपा होता है। केमिकल युक्त उत्पादों पर निर्भर रहने की बजाय जब आप घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाते हैं, तो बाल न सिर्फ मजबूत होते हैं, बल्कि लंबे समय तक स्वस्थ भी बने रहते हैं। नीचे पांच ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे दिए गए हैं जो आपके बालों को फिर से जीवंत बना सकते हैं।
बालों को मजबूत बनाने वाले घरेलू नुस्खे
आंवला और नारियल तेल
आंवला बालों की जड़ों को मजबूत करता है और नारियल तेल उन्हें गहराई से पोषण देता है। आंवला को कद्दूकस करके नारियल तेल में पकाएं और इस मिश्रण से स्कैल्प की मालिश करें। यह उपाय बालों का झड़ना कम करने के साथ-साथ समय से पहले सफेदी भी रोकता है।
मेथी के बीज का पेस्ट
रातभर भिगोए गए मेथी दानों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में 30 मिनट तक लगाएं। मेथी में मौजूद प्रोटीन और लेसिथिन बालों की टूट-फूट को रोकते हैं और उन्हें घना बनाते हैं। हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मी में सिर में होती है खुजली और डैंड्रफ, 5 घरेलू उपाय आज़माएं, बाल बनेंगे हेल्दी और शाइनी
एलोवेरा जेल
ताजा एलोवेरा जेल बालों के लिए नेचुरल टॉनिक की तरह काम करता है। यह स्कैल्प को ठंडक देता है, खुजली और सूजन को कम करता है, और बालों की ग्रोथ को उत्तेजित करता है। एलोवेरा को सीधे सिर पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।
प्याज का रस
प्याज के रस में भरपूर सल्फर होता है, जो बालों के रोमछिद्रों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इससे नए बाल आने की प्रक्रिया तेज होती है। रस को जड़ों में लगाकर 30 मिनट छोड़ें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। इसका नियमित प्रयोग असर दिखाता है।
इसे भी पढ़ें: Hair Oil: 4 चीजों से घर में बना लें हेयर ऑयल, बाल बनेंगे मजबूत और शाइनी, झड़ने की समस्या होगी दूर!
दही और नींबू का मास्क
दही बालों को डीप कंडीशनिंग देता है जबकि नींबू फंगल इंफेक्शन से बचाता है। दोनों को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 20–30 मिनट बाद धो लें। यह उपाय रूसी कम करता है और बालों को झड़ने से बचाता है।
बाल झड़ना एक आम समस्या ज़रूर है, लेकिन उसका समाधान भी हमारे आसपास ही मौजूद है। इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप न सिर्फ झड़ते बालों को रोक सकते हैं, बल्कि अपने बालों की खोई चमक और ताकत भी वापस पा सकते हैं।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)