Panchamrit Recipe: जन्माष्टमी पर कान्हा को पंचामृत का भोग लगाएं, 5 मिनट में करें तैयार

janmashtami panchamrit recipe
X
पंचामृत बनाने का तरीका।
Panchamrit Recipe: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को भोग लगाने के लिए पंचामृत तैयार कर सकते हैं। इसे पांच मिनट में ही बनाया जा सकता है।

Panchamrit Recipe: जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण व्रत रखते हैं, मंदिर सजाते हैं और मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं। पूजा के दौरान पंचामृत का विशेष महत्व होता है, जिसे भगवान को स्नान कराने और भोग लगाने के लिए तैयार किया जाता है।

पंचामृत को पवित्र और शुभ माना जाता है, क्योंकि यह पांच शुद्ध और प्राकृतिक सामग्रियों से मिलकर बनता है – दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल (या साफ पानी)। इसका स्वाद न केवल लाजवाब होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जन्माष्टमी के अवसर पर सही विधि से पंचामृत बनाने से पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है।

पंचामृत बनाने के लिए सामग्री

दूध – 1 कप

दही – 1 कप

शहद – 2 बड़े चम्मच

घी – 1 बड़ा चम्मच

गंगाजल या साफ पानी – 1/4 कप

तुलसी के पत्ते – 4-5 (पवित्रता के लिए)

चीनी – 1-2 चम्मच (वैकल्पिक)

पंचामृत बनाने की विधि

जन्माष्टमी के लिए पंचामृत बनाना बहुत आसान है और इसे मिनटों में तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले एक साफ बर्तन लें और उसमें दूध और दही डालकर अच्छे से मिलाएं। ध्यान रखें कि दूध उबला और ठंडा हो तथा दही ताजा हो।

अब इसमें शहद और घी डालकर धीरे-धीरे मिक्स करें। पंचामृत में शहद और घी का विशेष महत्व है। शहद स्वाद और मिठास बढ़ाता है, जबकि घी इसे पवित्र और पौष्टिक बनाता है।

इसके बाद इसमें गंगाजल (या साफ पानी) और चीनी डालें। अगर आप चाहें तो चीनी न भी डालें, क्योंकि शहद से पर्याप्त मिठास आ जाएगी। तुलसी के पत्ते पंचामृत को धार्मिक दृष्टि से और भी पवित्र बनाते हैं। इन्हें धोकर पंचामृत में डाल दें।

सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर पंचामृत तैयार कर लें। इसे भगवान कृष्ण के अभिषेक और भोग के लिए इस्तेमाल करें, फिर प्रसाद के रूप में सभी को बांटें।


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story