Ear Wax Cleaning: कान में मैल की वजह से कम सुनाई दे रहा है? 4 तरीकों से निकलेगा बाहर

earwax home remedies
X

कान का मैल निकालने के घरेलू उपाय।

Ear Wax Cleaning: कान में मैल की वजह से कई बार दर्द उठने लगता है। जानते हैं कान का मैल निकालने के घरेलू तरीके।

Ear Wax Cleaning: कान में मैल का जमा होना एक आम समस्या है। जब तक कानों में मैल की वजह से दर्द न हो तब तक इसका फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि एक बार मैल की वजह से दर्द अगर शुरू हो जाए तो इसे निकालना बेहद जरूरी है। इसीलिए समय-समय पर कान की सफाई करना जरूरी है, जिससे ज्यादा मैल जम न सके।

कान का मैल साफ करने के लिए कुछ घरेलू तरीके काम आ सकते हैं। दादी-नानी के बताए ये नुस्खे आपकी परेशानी को हल करने में मददगार हो सकते हैं। बता दें कि बड़ों के साथ बच्चों के कान के मैल की नियमित सफाई बेहद जरूरी है।

वैक्स क्लीनिंग के घरेलू नुस्खे बताएं

गुनगुना नारियल तेल

कान का मैल साफ करने के लिए नारियल तेल एक शानदार विकल्प हो सकता है। रात को सोने से पहले एक-दो बूंद हल्का गर्म नारियल तेल कान में डालें। यह सूखे हुए मैल को नरम करता है और धीरे-धीरे मैल को बाहर निकाल देता है।

ऑक्सीजन युक्त ईयर ड्रॉप्स

हाइड्रोजन पैरॉक्साइड वाले ईयर ड्रॉप्स मैल को झाग बनाकर निकालने में मदद करते हैं। हालांकि इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेना जरूरी है।

गरम पानी की भांप

गर्म पानी से भांप लेने पर नाक और कान के आस-पास की नसें खुलती हैं। यह तरीका कान के अंदर जमा मैल को ढीला करने में मदद करता है। इसके बाद आप आसानी से कान का मैल निकाल सकते हैं।

नमक का पानी

नमक के पानी का देसी नुस्खा कान के मैल को निकालने का एक तरीका है। इसके लिए एक चम्मच नमक को गुनगुने पानी में मिलाएं और ड्रॉपर से कान में 2-3 बूंद डालें। इससे मैल नर्म होकर बाहर निकलना शुरू हो जाता है।

(Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story