Heart Attack: महिलाओं में पुरुषों से अलग दिखते हैं हार्ट अटैक के संकेत? कार्डियोलॉजिस्ट ने किया दावा

women heart attack symptoms
X

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण।

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक को लेकर अब तक माना जाता है कि पुरुषों और महिलाओं में लक्षण लगभग समान होते हैं, हालांकि इंस्टा पोस्ट के जरिए एक कार्डियोलॉजिस्ट ने इसमें अंतर होने का दावा किया।

Heart Attack Symptoms: बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से आजकल कम उम्र में ही लोग दिल की बीमारी के शिकार बनने लगे हैं। हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में भी काफी इजाफा हुआ है, चाहे वो महिलाओं की हो या पुरुषों की। आमतौर पर हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले लक्षणों को पुरुष और महिला दोनों में एक जैसा माना जाता है, लेकिन हाल ही में एक कॉर्डियोलॉजिस्ट ने महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होने का दावा किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट पर डॉ. दिमित्री यारानोव, एमडी, कार्डियोलॉजी ने कहा कि महिलाओं नजर आने वाले हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में अलग होते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अपने दावे को पुख्ता करने के लिए उन्होंने एक महिला का वीडियो भी साझा किया है।

महिला ने बताए लक्षण

डॉ. यारानोव ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है उसमें महिला हार्ट अटैक के दो हफ्ते पहले से दिखने वाले लक्षणों को बता रही है। महिला ने बताया कि इसमें सबसे प्रमुख लक्षण शरीर का अत्याधिक थकान महसूस करना है। अपना अनुभव बताते हुए वे कहती हैं कि 'मैंने सीधे कंधे में दर्द, पेट दर्द, कमर दर्द और सिरदर्द का अनुभव किया।'

वहीं, डॉ. यारानोव कहते हैं कि 'आप आमतौर पर सीने में दर्द होने जैसे लक्षण भूल जाएं। हार्ट अटैक के पूर्व महिलाएं अत्यधिक थकान जैसे वे मैराथन दौड़कर आई हों ऐसा महसूस करती हैं। इसका अलावा वे ठीक से सांस न लेने की समस्या से भी जूझ सकती हैं।



पीठ, जबड़े, गले में दर्द

डॉ. यारानोव आगे कहते हैं कि ऐसी जगहों पर भी दर्द महसूस हो सकता है जिससे हार्ट अटैक का सीधा कनेक्शन न लगें। जैसे पीठ, जबड़ा, कंधे, गला और पेट दर्द। कई महिलाओं को चक्कर या मतली भी महसूस हो सकती है। यारानोव अपनी सालों की प्रैक्टिस के आधार पर इन लक्षणों के होने का दावा करते हैं।

ज्यादातर महिलाएं इन लक्षणों को अनदेखा कर देती हैं। उन्हें लगता है कि ये सब थोड़े से स्ट्रेस या कुछ और वजह से हुआ है। लेकिन, इन लक्षणों की अनदेखी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story