Ear Ache: कान के दर्द ने कर दिया है परेशान? 5 घरेलू दिखाएंगे असर, मिलेगी तुरंत राहत

ear ache home remedies
X
कान दर्द से राहत दिलाने वाले घरेलू उपाय।
Ear Ache Home Remedies: कान का दर्द बहुत तकलीफदेह होता है। इस परेशानी से निजात पाने में कुछ घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं।

Ear Ache Home Remedies: दांत और कान में होने वाला दर्द बेहद तकलीफदायक होता है। कान में चलने वाली चमक और दर्द किसी को भी परेशान करने के लिए काफी है। कान में दर्द कई कारणों से हो सकता है। कई बार ज्यादा मैल जमने या ईयर इंफेक्शन की वजह से भी ऐसा होता है। ठंडी हवा लगने से भी असहनीय दर्द हो सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय राहद दिला सकते हैं।

कान दर्द के लिए हमारे यहां सदियों से घरेलू नुस्खे भी आजमाए जाते रहे हैं। इन नुस्खों की मदद से दर्द में तुरंत राहत पायी जा सकती है। हालांकि, नुस्खा आजमाने पर भी अगर राहत न मिले तो तत्काल चिकित्सक को दिखाना आवश्यक है।

कान दर्द में राहत देने वाले 5 घरेलू उपाय

लहसुन का तेल

कान दर्द से राहत दिलाने में लहसुन का तेल असरदार हो सकता है। लहसुन में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो कान के अंदर किसी भी तरह के संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। 2-3 लहसुन की कलियां सरसों के तेल में गर्म करके ठंडा होने दें और एक-एक बूंद कान में डालें। इससे दर्द और सूजन में राहत मिलती है।

तुलसी के पत्तों का रस

तुलसी के पत्तों में एंटीसेप्टिक और सूदिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। ये गुण कान के दर्द और जलन को कम करने में मदद करते हैं। 4 से 5 तुलसी के पत्तों को पीसकर उसका रस निकालें और 1-2 बूंद कान में डालें। यह घरेलू उपाय संक्रमण को भी रोकता है और कान के अंदर की खुजली से भी राहत देता है।

सरसों का गर्म तेल

सरसों का तेल एक शानदार नेचुरल लुब्रिकेंट है। इसे हल्का गर्म करके कान में 1 से 2 बूंद डालने से दर्द, खुजली और सूजन में तुरंत राहत मिलती है। यह वैक्स को भी सॉफ्ट करके बाहर निकालने में मदद करता है। ध्यान रखें कि तेल बहुत गर्म न हो, सिर्फ गुनगुना हो।

अदरक का रस

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कान के अंदर की सूजन को कम कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच अदरक का रस निकालें और हल्का गर्म करें। फिर इसे कान के पास रुई से लगाएं या सिर्फ उसकी भाप लें। यह उपाय कान में हो रही जलन और तेज दर्द में राहत देता है।

सेंधा नमक की पोटली

एक साफ कपड़े में सेंधा नमक भरकर हल्का गर्म कर लें। अब इस पोटली को दर्द वाले कान के पास हल्के-हल्के सेकें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और सूजन व दर्द में आराम मिलता है। यह उपाय खासतौर पर बच्चों और सर्दी के मौसम में होने वाले दर्द में बेहद असरदार है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story