Health Tips: क्या आप भी बार-बार हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं? सेहत को पहुंच सकता है नुकसान

Health Tips: क्या आप भी बार-बार हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं? सेहत को पहुंच सकता है नुकसान
X
बार-बार हैंड ड्रायर का इस्तेमाल स्किन और सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. जानिए इसके नुकसान और सुरक्षित विकल्प क्या हैं.

हाथ धोने के बाद उन्हें सुखाना जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी है सही तरीका अपनाना। आजकल मॉडर्न टॉयलेट्स और मॉल्स में आपको हर जगह हैंड ड्रायर मिल जाते हैं. बस हाथ बढ़ाइए, गर्म हवा आएगी और कुछ सेकंड में हाथ सूख जाएंगे। आसान है, सुविधाजनक है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बार-बार हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करना सेहत के नुकसानदायक हो सकता है। जी हां, जो चीज हमें साफ और हाईजीनिक लगती है, वो कई बार हमारी स्किन और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं कि हैंड ड्रायर का बार-बार इस्तेमाल क्यों आपकी हेल्थ के लिए रिस्क बन सकता है और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।

त्वचा की नमी छीन लेता है हैंड ड्रायर

हैंड ड्रायर की गर्म हवा त्वचा की प्राकृतिक नमी को धीरे-धीरे खत्म करने लगती है। खासकर अगर आप दिन में कई बार इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी त्वचा रूखी, फटने वाली और इरिटेट हो सकती है।

हाथों में ड्राईनेस और खुजली

त्वचा फटने की समस्या

बार-बार हाथ धोने के बाद त्वचा में जलन

बैक्टीरिया और वायरस को फैला देता है

आप सोचते होंगे कि हैंड ड्रायर साफ-सफाई का साधन है, लेकिन कई रिसर्च में पाया गया है कि ये मशीनें आसपास के बैक्टीरिया को हवा के जरिए आपके हाथों तक वापस ला सकती हैं।

ड्रायर की हवा वॉशरूम की हवा में मौजूद बैक्टीरिया को आपके साफ हाथों पर वापस उड़ा देती है।

खासकर जेट एयर ड्रायर्स से हवा इतनी तेज़ निकलती है कि माइक्रोब्स दूर-दूर तक फैल सकते हैं।

ज्यादा गर्म हवा से स्किन जल सकती है

कुछ हैंड ड्रायर्स बहुत गर्म हवा छोड़ते हैं, जो नाजुक या सेंसिटिव स्किन वालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे स्किन पर जलन या रैशेज़ हो सकते हैं।

बच्चों की कोमल त्वचा पर

एलर्जी या स्किन डिजीज से ग्रसित लोगों को

इम्युनिटी कमजोर कर सकता है

लगातार बैक्टीरिया वाले वातावरण में हाथ सुखाना शरीर के इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकता है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो सकती है।

जब भी संभव हो, हैंड ड्रायर की बजाय पेपर टॉवल या कॉटन नैपकिन का इस्तेमाल करें।

अगर हैंड ड्रायर का उपयोग करें तो बाद में हाथों को मॉइस्चराइज़र से जरूर हाइड्रेट करें।

बच्चों को हैंड ड्रायर से दूर रखें, खासकर अगर उनकी स्किन सेंसेटिव हो।

सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा अपनी जेब में रूमाल या टिशू पेपर रखें।

(Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता पर आधारित है, जिसे केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। इसलिए किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या त्वचा संबंधी परेशानी के लिए डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। ले

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story