hair care tips: झड़ते बालों और डैंड्रफ से हैं परेशान? तो आजमाएं लौंग का तेल, जान लें घर पर बनाने का आसान तरीका

How to make clove oil at home: घर पर कैसे बनाएं लौंग का तेल
hair care tips: बाल झड़ना और सिर में डैंड्रफ होना आम बात है, लेकिन अगर आप इससे छुटकारा चाहते हैं तो लौंग का तेल (Clove Oil) आपकी इस समस्या का बेहतरीन घरेलू इलाज हो सकता। लौंग में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण न सिर्फ डैंड्रफ हटाते हैं बल्कि बालों को जड़ों से मजबूत भी बनाते हैं।
किन समस्याओं में असरदार है लौंग का तेल?
1. बालों का झड़ना रोके: लौंग में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
2. डैंड्रफ हटाता है: अगर सिर में खुजली या डैंड्रफ है, तो लौंग का तेल लगाने से राहत मिल सकती है। इसके एंटीफंगल और हाइड्रेटिंग गुण स्कैल्प को नमी देते हैं और फंगल इंफेक्शन को खत्म करते हैं।
3. बालों को बनाता है घना: लौंग का तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और धीरे-धीरे बालों की मोटाई और लंबाई दोनों बढ़ती है।
4. बालों में लाता है नेचुरल चमक: अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रिज़ी या बेजान हो गए हैं तो लौंग का तेल लगाने से उनमें नेचुरल शाइन लौट आती है।
लौंग का तेल घर पर कैसे बनाएं?
सामग्री: आधा कप लौंग और बादाम का तेल
- पहले लौंग को पीसकर उसका पाउडर बना लें।
- अब एक पैन में धीमी आंच पर बादाम का तेल गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें लौंग पाउडर डालें और हल्का उबाल आने तक पकाएं।
- गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा करके किसी कांच की बोतल में स्टोर करें।
- यह तेल 1 हफ्ते तक उपयोग में लाया जा सकता है।
तेल लगाने का सही तरीका क्या है?
- v से कुछ घंटे पहले बालों की जड़ों में कॉटन की मदद से थोड़ा-सा लौंग का तेल लगाएं।
- ज्यादा तेल लगाने से स्कैल्प में जलन हो सकती है, इसलिए मात्रा का ध्यान रखें।
- हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।
(प्रियंका कुमारी)
(disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सामान्य जानकारी के लिए है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। डाइट, हेयर केयर को लेकर किसी भी सलाह या सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर/विशेषज्ञ से जरूर परामर्श लें।)