देसी नुस्खे: साबुन की जगह अपनाएं ये 6 घरेलू चीजें, स्किन बनेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए साबुन की जगह आजमाएं देसी नुस्खे
हर दिन चेहरे पर साबुन लगाना स्किन को ड्राय और बेजान बना सकता है। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो साबुन में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा की नमी छीन सकते हैं। ऐसे में ज़रूरत है कुछ नेचुरल और स्किन-फ्रेंडली विकल्पों की जो न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ करें बल्कि ग्लो भी दें।
आजकल ब्यूटी एक्सपर्ट और आयुर्वेदिक स्किन केयर में ऐसी कई चीज़ों को प्रमोट किया जा रहा है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के चेहरे की गहराई से सफाई करती हैं। ये उपाय स्किन की नमी बरकरार रखते हैं और नैचुरल ग्लो भी लाते हैं। अगर आप भी रोज़ साबुन इस्तेमाल करते हैं और फिर भी स्किन बेजान लगती है, तो ये देसी उपाय ज़रूर अपनाएं।"
आइए जानते हैं चेहरे पर साबुन की जगह किन 6 असरदार चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बेसन: (Gram Flour)
बेसन लंबे समय से चेहरे की सफाई के लिए इस्तेमाल होता आ रहा है। इसमें नैचुरल क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो डेड स्किन हटाती हैं और स्किन को सॉफ्ट बनाती हैं। रोजाना थोड़ा बेसन दही या गुलाब जल में मिलाकर लगाने से चेहरा चमकने लगता है।
दही: (Curd)
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की गहराई से सफाई करता है और नमी भी बनाए रखता है। यह स्किन टोन को इवन करने में मदद करता है। सप्ताह में 2-3 बार चेहरे पर दही लगाकर 10 मिनट छोड़ें और फिर हल्के हाथों से धो लें।शहद: (Honey)
शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र और ऐंटी-बैक्टीरियल एजेंट है। ये स्किन को गहराई से साफ करता है और ग्लो लाता है। रोज सुबह शहद को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें।एलोवेरा जेल: (Aloe Vera Gel)
एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और जलन व दाग-धब्बों को कम करता है। एलोवेरा जेल को चेहरे पर 5-10 मिनट लगाकर धोने से स्किन फ्रेश और क्लीन रहती है। यह खासतौर पर गर्मियों में बेहद असरदार है।कच्चा दूध: (Raw Milk)
कच्चा दूध स्किन को गहराई से साफ करता है और सॉफ्ट बनाता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड टैनिंग और डेड स्किन हटाता है। कॉटन की मदद से दूध को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें।मुल्तानी मिट्टी: (Fuller's Earth)
मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेती है और त्वचा को ठंडक देती है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। हफ्ते में 2 बार इसका फेसपैक लगाना चेहरे को साफ और ग्लोइंग बनाता है।टिप्स:
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो बेसन में हल्दी की एक चुटकी मिलाकर लगाएं, इससे सूजन कम होगी और स्किन शांत होगी।
ये भी पढ़ें:
बेसन से दमकेगी आपकी त्वचा: 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, स्किन ग्लोइंग बनेगी, टैनिंग-पिपल्स होंगे दूर
हल्दी से स्किन केयर: टैनिंग, ग्लोइंग स्किन में मदद करेगा यह पीला मसाला, मुंहासों से भी मिलेगी राहत
चावल के पानी से स्किन केयर: नेचुरल ग्लो और बेदाग त्वचा मिलेगी, जान लें इस्तेमाल का तरीका
(कीर्ति)
