Warm Water feet Soak: पैरों को गर्म पानी में डुबोने का घरेलू नु्स्खा करेगा कमाल! मिलेंगे 6 बड़े फायदे

soaking feet in warm water health benefits
X

गर्म पानी से पैरों की सिकाई के फायदे।

Warm Water feet Soak: गर्म पानी में पैरो डुबोकर रखना एक बेहतरीन होम रेमेडी है। इसका प्रयोग करने से शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं।

Warm Water feet Soak: दिनभर की भागदौड़ के बाद अगर आप थकान, तनाव या दर्द से परेशान हैं, तो रोजाना सिर्फ 10 मिनट अपने पैरों को गर्म पानी में डुबोना आपके लिए चमत्कार साबित हो सकता है। यह छोटा-सा घरेलू नुस्खा शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, नींद सुधारता है और मानसिक तनाव को कम करता है। यही वजह है कि आज भी आयुर्वेद और नैचुरल थेरेपी में फुट सोक को हेल्थ डिटॉक्स की कैटेगरी में रखा गया है।

गर्म पानी में पैरों को भिगोना न सिर्फ रिलैक्सिंग अनुभव देता है, बल्कि यह कई गंभीर समस्याओं से बचाव का भी तरीका है। इससे शरीर में जमा टॉक्सिन्स निकलते हैं, दर्द में राहत मिलती है और थके हुए मसल्स को आराम मिलता है।

पैरों को गर्म पानी में डुबोने के फायदे

तनाव और थकान को करता है कम: गर्म पानी में पैरों को डुबाने से नसों और मसल्स को आराम मिलता है। इससे शरीर रिलैक्स होता है और दिमाग में सुकून महसूस होता है। दिनभर की थकान और स्ट्रेस को दूर करने का यह सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है।

ब्लड सर्कुलेशन को बनाता है बेहतर: गर्म पानी शरीर की नसों को फैलाता है, जिससे ब्लड फ्लो बढ़ता है। नियमित रूप से यह करने से हाथ-पैरों में झनझनाहट, ठंडापन या ब्लड क्लॉटिंग जैसी समस्याएं कम होती हैं।

बेहतर नींद में मददगार: अगर आप रात में नींद न आने की समस्या से जूझते हैं, तो सोने से पहले 10-15 मिनट पैरों को गुनगुने पानी में भिगोएं। यह नर्वस सिस्टम को शांत करता है और शरीर को नींद के लिए तैयार करता है।

फंगल इंफेक्शन और बदबू से छुटकारा: गर्म पानी में थोड़ी-सी नमक या नींबू के रस की बूंदें मिलाकर पैर भिगोने से फंगल इंफेक्शन, स्किन पीलिंग और बदबू जैसी परेशानियां दूर होती हैं। इससे पैर साफ और हेल्दी बने रहते हैं।

जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में राहत: गर्म पानी की गर्माहट जोड़ों की जकड़न और मांसपेशियों की थकान को दूर करती है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें गठिया या पैरों में सूजन की समस्या रहती है।

दिल और दिमाग दोनों को रखे हेल्दी: फुट सोक से तनाव कम होता है, जिससे ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट नॉर्मल रहता है। यह शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई को संतुलित करता है और मूड को पॉजिटिव बनाता है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story