विटामिन डी की कमी न पड़ जाए भारी: शरीर पर दिख सकते हैं 5 तरह के लक्षण, इन तरीकों से दूर करें डिफिशिएंसी

Vitamin D deficiency symptoms
X

विटामिन डी की कमी के लक्षण।

Vitamin D Deficiency: शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसा होने पर अलर्ट होना जरूरी है।

Vitamin D Deficiency: विटामिन डी हमारे शरीर के लिए बेहद अहम है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और घर के अंदर रहने की आदतों ने लोगों में एक आम लेकिन गंभीर समस्या को जन्म दिया है विटामिन D की कमी। यह विटामिन हड्डियों की मजबूती से लेकर इम्यून सिस्टम तक के लिए जरूरी है। लेकिन सूरज की रोशनी से दूर रहना, गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से यह कमी तेजी से बढ़ रही है।

अगर शरीर में लंबे समय तक विटामिन D की कमी बनी रही तो यह मांसपेशियों की कमजोरी, हड्डियों के दर्द और बार-बार बीमार पड़ने जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसे में समय रहते इसके लक्षणों को पहचानना और सही कदम उठाना जरूरी हो जाता है।

विटामिन D की कमी के लक्षण

हड्डियों और जोड़ों में दर्द:

विटामिन D की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे कमर, घुटनों और रीढ़ में लगातार दर्द बना रहता है। यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को भी प्रभावित करता है।

थकान और कमजोरी:

अगर बिना ज्यादा मेहनत के भी शरीर थका हुआ महसूस करता है, तो यह विटामिन D की डिफिशिएंसी का संकेत हो सकता है।

मांसपेशियों में ऐंठन और जकड़न:

विटामिन D नर्व फंक्शन को सपोर्ट करता है। इसकी कमी से मसल्स टाइट होने लगती हैं, जिससे ऐंठन या झनझनाहट होती है।

बाल झड़ना:

लगातार हेयर लॉस या बालों का पतला होना भी डिफिशिएंसी का एक लक्षण हो सकता है, खासकर महिलाओं में।

इम्यून सिस्टम कमजोर होना:

अगर आपको बार-बार सर्दी, खांसी या इंफेक्शन हो रहे हैं तो यह विटामिन D की कमी की वजह से हो सकता है।

कमी दूर करने के उपाय

धूप में समय बिताएं:

सुबह 8 से 10 बजे के बीच रोजाना 15–20 मिनट सूरज की सीधी रोशनी लें। यह विटामिन D का सबसे प्राकृतिक स्रोत है।

खानपान में सुधार:

दूध, अंडे की जर्दी, मशरूम, मछली (सैल्मन, टूना), फोर्टिफाइड फूड्स और दही जैसे खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें।

सप्लीमेंट लें:

जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से विटामिन D3 सप्लिमेंट्स या इंजेक्शन लिए जा सकते हैं।

रेगुलर ब्लड टेस्ट:

हर 6 महीने में विटामिन D लेवल की जांच कराना बेहतर होता है ताकि समय रहते इलाज किया जा सके।


विटामिन D की कमी धीरे-धीरे शरीर को अंदर से कमजोर बना सकती है। समय पर इसके लक्षण पहचानकर जरूरी बदलाव करें और सेहतमंद जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है. हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story