Tattoo Effects: बॉडी पर टैटू बनवाने का शौक न पड़ जाए भारी! हो सकते हैं 5 साइड इफेक्ट्स

side effects of Tattoo
X

शरीर पर टैटू बनवाने के संभावित नुकसान।

Tattoo Effects: शरीर पर टैटू बनवाना आजकल काफी चलन में आ चुका है। टैटू का ये शौक आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।

Tattoo Effects: आज के फैशन और स्टाइल के दौर में टैटू बनवाना युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड बन चुका है। लोग इसे अपने व्यक्तित्व, सोच या किसी खास याद के रूप में अपने शरीर पर अंकित करवाते हैं। टैटू न सिर्फ एक आर्ट फॉर्म है, बल्कि खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह खूबसूरती कहीं आपकी सेहत के लिए खतरा तो नहीं बन रही?

टैटू बनवाने से पहले बहुत से लोग इसके संभावित खतरों को नजरअंदाज कर देते हैं। त्वचा पर सुइयों की मदद से रंग भरना एक संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसमें संक्रमण और एलर्जी से लेकर गंभीर बीमारियों तक का खतरा हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप टैटू बनवाने से पहले इससे जुड़ी पूरी सच्चाई को जान लें और सही निर्णय लें।

1. स्किन इंफेक्शन का खतरा

टैटू बनवाते समय त्वचा की ऊपरी परत में सुई चुभाई जाती है, जिससे ओपन वुंड बनता है। अगर टैटू स्टूडियो साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता या उपकरण स्टरलाइज नहीं होते, तो स्किन इंफेक्शन हो सकता है। रेडनेस, जलन और पस बनना इसके शुरुआती लक्षण हैं।

2. एलर्जी रिएक्शन की आशंका

टैटू में इस्तेमाल होने वाली डाई या पिगमेंट कई बार स्किन के लिए एलर्जिक साबित होती हैं। खासकर रेड, येलो और ग्रीन रंगों से एलर्जी होने की संभावना ज्यादा होती है। इससे खुजली, रैशेज़ और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

3. ब्लडबोर्न डिजीज का रिस्क

अगर टैटू के दौरान इस्तेमाल की गई सुई पहले से इस्तेमालशुदा हो, तो इससे हेपेटाइटिस B, C या HIV जैसी खतरनाक बीमारियां फैल सकती हैं। इसलिए केवल लाइसेंस प्राप्त और हाइजीनिक टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं।

4. स्किन स्कार्स और किलॉइड्स

कुछ लोगों की त्वचा पर टैटू बनने के बाद स्थायी निशान या उभरे हुए स्कार्स (किलॉइड्स) रह जाते हैं, जो देखने में खराब लगते हैं और समय के साथ और बढ़ सकते हैं।

5. MRI में दिक्कतें

कुछ टैटू इंक में मेटल बेस्ड पिगमेंट होते हैं जो MRI स्कैन के दौरान त्वचा में जलन या सूजन पैदा कर सकते हैं। इससे मेडिकल जांच में परेशानी हो सकती है।

टैटू बनवाना एक पर्सनल चॉइस है, लेकिन इससे पहले इसके रिस्क को समझना बेहद जरूरी है। सावधानी से टैटू बनवाएं, साफ-सफाई और क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें ताकि सुंदरता के चक्कर में सेहत न बिगड़े।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/ डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story