जल्दी-जल्दी खाने के नुकसान: डाइजेशन सिस्टम होता है वीक, 5 परेशानियां हो सकती हैं शुरू

side effects of eating too fast
X

जल्दी-जल्दी खाने के नुकसान।

Eating too Fast Side Effects: जल्दी-जल्दी खाने की आदत आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा करने से लंबे वक्त में कई समस्याएं शुरू हो सकती हैं।

Eating too Fast Side Effects: आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग हर काम जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करते हैं, यहां तक कि खाने जैसी जरूरी आदत में भी जल्दबाज़ी शामिल हो गई है। ऑफिस की भागदौड़, मोबाइल स्क्रॉल करते हुए खाना या समय की कमी के चलते कई लोग बिना चबाए खाना निगल लेते हैं। पहली नजर में यह आदत मामूली लगती है, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे शरीर पर दिखने लगता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक भोजन को ठीक से चबाकर और आराम से खाना न सिर्फ पाचन के लिए जरूरी है, बल्कि पूरे शरीर की सेहत से भी जुड़ा है। अगर आप रोज़ाना जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं, तो यह आदत आगे चलकर कई गंभीर समस्याओं की वजह बन सकती है।

जल्दी-जल्दी खाने के 5 नुकसान

पाचन तंत्र कमजोर होना: जल्दी खाने से भोजन ठीक से चबाया नहीं जाता, जिससे पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसका नतीजा गैस, अपच और पेट दर्द के रूप में सामने आता है। लंबे समय तक ऐसा रहने पर पाचन क्षमता कमजोर हो सकती है।

वजन बढ़ने की समस्या: तेजी से खाना खाने पर दिमाग को पेट भरने का संकेत समय पर नहीं मिल पाता। ऐसे में व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खा लेता है, जिससे कैलोरी इनटेक बढ़ जाता है। यह आदत धीरे-धीरे वजन बढ़ने और मोटापे की वजह बन सकती है।

एसिडिटी और सीने में जलन: जल्दी-जल्दी खाने से पेट में एसिड का संतुलन बिगड़ सकता है। इससे एसिडिटी, खट्टी डकारें और सीने में जलन की समस्या होने लगती है। खासकर मसालेदार खाना तेजी से खाने पर यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।

ब्लड शुगर लेवल पर असर: जो लोग बहुत तेजी से खाना खाते हैं, उनमें ब्लड शुगर लेवल के अचानक बढ़ने का खतरा रहता है। यह आदत लंबे समय में टाइप-2 डायबिटीज़ के जोखिम को बढ़ा सकती है, खासकर अगर खानपान पहले से असंतुलित हो।

मानसिक तनाव और बेचैनी: तेजी से खाने की आदत दिमाग को रिलैक्स होने का मौका नहीं देती। इससे भोजन के बाद भारीपन, थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। धीरे-धीरे यह आदत मानसिक तनाव और बेचैनी की वजह भी बन सकती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story