Migraine Home Remedies: माइग्रेन के भयंकर दर्द से उठना-बैठना भी है मुश्किल? 5 घरेलू उपाय दिलाएंगे राहत

migraine home remedies
X

माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने वाले घरेलू उपाय।

Migraine Home Remedies: माइग्रेन की बीमारी में भयंकर सिरदर्द होता है। इस परेशानी से राहत दिलाने में कुछ घरेलू उपाय मददगार साबित हो सकते हैं।

Migraine Home Remedies: माइग्रेन सिर्फ एक आम सिरदर्द नहीं है, बल्कि यह एक तीव्र और परेशान कर देने वाली स्थिति होती है, जिसमें सिर के एक ओर तेज़ धड़कता हुआ दर्द, मितली, उल्टी और रोशनी या आवाज़ के प्रति संवेदनशीलता देखने को मिलती है। यह दर्द कई घंटों से लेकर कुछ मामलों में दो-तीन दिन तक बना रह सकता है और व्यक्ति की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित करता है।

हालांकि माइग्रेन की कोई स्थायी दवा नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू उपायों की मदद से इसके दर्द को कम किया जा सकता है। ये उपाय न केवल प्राकृतिक होते हैं, बल्कि इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।

माइग्रेन दर्द से राहत दिलाने वाले उपाय

अदरक की चाय

अदरक में सूजन-रोधी (anti-inflammatory) गुण होते हैं जो माइग्रेन के दर्द और मितली को कम करने में मदद करते हैं। एक कप पानी में थोड़ी सी कद्दूकस की हुई अदरक उबालकर चाय बनाएं। इसे धीरे-धीरे पीने से सिरदर्द में राहत मिलती है। अदरक शरीर में ब्लड फ्लो को सुधारता है और दिमाग में तनाव को कम करता है।

पुदीने का तेल

पुदीने के तेल में मौजूद मेन्थॉल सिर की नसों को ठंडक पहुंचाता है और तनाव को कम करता है। माइग्रेन के दौरान हल्के हाथों से माथे और कनपटियों पर पुदीना तेल लगाने से तुरंत ठंडक महसूस होती है और दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है। यह उपाय विशेष रूप से तनाव के कारण होने वाले माइग्रेन में कारगर है।

आइस पैक लगाना

माइग्रेन के दर्द में बर्फ का ठंडा प्रभाव बेहद राहतदायक होता है। एक साफ़ कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े लपेटकर माथे पर रखें। 15–20 मिनट तक ठंडक देने से सूजन और रक्त वाहिकाओं की सिकुड़न होती है, जिससे दर्द में कमी आती है। यह तरीका तुरंत राहत देने के लिए सबसे प्रभावी माना जाता है।

कैफीन का सीमित सेवन

कम मात्रा में कैफीन (जैसे कि चाय या कॉफी) माइग्रेन के शुरुआती लक्षणों में राहत दे सकता है। कैफीन रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और दिमाग में दर्द के संकेतों को धीमा करता है। हालांकि इसका अधिक सेवन करने से सिरदर्द और बढ़ सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही लें।

तुलसी की चाय

तुलसी तनाव कम करने वाली जड़ी-बूटी मानी जाती है। तुलसी की चाय माइग्रेन के दर्द को शांत करने में मदद करती है। इसे बनाने के लिए कुछ तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालें और छानकर धीरे-धीरे पिएं। यह मानसिक शांति लाती है और नसों के तनाव को दूर करती है।

माइग्रेन को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता, लेकिन ये घरेलू उपाय इसके लक्षणों को काफी हद तक कम कर सकते हैं। नियमित दिनचर्या, पर्याप्त नींद और स्वस्थ आहार के साथ इन उपायों को अपनाकर माइग्रेन के दर्द से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story