Ear Irritation: कान में बार-बार होने लगती है खुजली? 5 घरेलू उपायों से दूर होगी समस्या

itchy ears home remedies
X

कान की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय।

Ear Irritation: कान में खुजली होना एक सामान्य समस्या है। इसे दूर करने में कुछ घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं। हालांकि समस्या बढ़ने पर विशेषज्ञ को दिखाना जरूरी है।

Ear Irritation: कान में खुजली होना एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या है। कभी-कभी यह हल्की जलन या गुदगुदी की तरह महसूस होती है, तो कभी बार-बार उंगली या रूमाल डालने की इच्छा होती है। अधिकतर मामलों में यह त्वचा में सूखापन, संक्रमण, वैक्स जमने या एलर्जी की वजह से होती है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह दर्द, सूजन या सुनने की समस्या का कारण बन सकती है।

बाजार में उपलब्ध ड्रॉप्स या दवाइयां थोड़ी राहत जरूर देती हैं, लेकिन घरेलू उपाय न सिर्फ सुरक्षित होते हैं, बल्कि लंबे समय तक आराम भी देते हैं। यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे घरेलू नुस्खे जो कान की खुजली को बिना साइड इफेक्ट के दूर कर सकते हैं।

1. नारियल तेल का इस्तेमाल

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। एक-दो बूंद गुनगुना नारियल तेल ड्रॉपर से कान में डालें। यह कान की सूखी त्वचा को नम बनाएगा और खुजली में राहत देगा। ध्यान रखें, तेल बहुत गर्म न हो।

2. जैतून तेल (ऑलिव ऑयल)

जैतून का तेल कान की खुजली और जलन को कम करने में कारगर है। एक साफ ड्रॉपर से 2-3 बूंद गुनगुना जैतून तेल कान में डालें और 5 मिनट लेटे रहें। इससे कान की स्किन सॉफ्ट होगी और वैक्स भी धीरे-धीरे साफ होने लगेगा।

3. तुलसी का रस

तुलसी की कुछ पत्तियां पीसकर उसका रस निकालें। इस रस की 2 बूंदें कान में डालें। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो कान के किसी भी हल्के संक्रमण या सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

4. सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

अगर खुजली का कारण फंगल इंफेक्शन है, तो सेब का सिरका बहुत असरदार साबित हो सकता है। एक भाग सिरका और एक भाग पानी मिलाकर रुई की मदद से कान के बाहरी हिस्से पर लगाएं। सीधे कान के अंदर न डालें।

5. एलोवेरा जेल

एलोवेरा में ठंडक देने और खुजली शांत करने वाले गुण होते हैं। एक साफ ड्रॉपर से थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल को कान के अंदर हल्के से लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और जलन में राहत देता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)


(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story