Elaichi Benefits: रोज खाली पेट चबा लें 2 इलायची, इम्यूनिटी से लेकर पाचन तक होगा दुरुस्त

Elaichi Benefits: सुबह खाली पेट कुछ ऐसी चीजें खाने की सलाह दी जाती है, जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करे और दिनभर एनर्जी बनाए रखे। इन्हीं में से एक है इलायची। स्वाद और खुशबू में लाजवाब यह मसाला केवल खाने का टेस्ट ही नहीं बढ़ाता, बल्कि हेल्थ के लिए भी खज़ाना है। खासकर अगर आप इसे सुबह खाली पेट खाएं तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं।
रोज़ाना 2 इलायची खाना पाचन से लेकर स्किन और दिल की सेहत तक के लिए बेहद लाभकारी है। छोटे आकार में छुपा यह मसाला शरीर को ताकत देता है, सांसों की बदबू दूर करता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है। आयुर्वेद में भी इलायची को दवा की तरह बताया गया है।
खाली पेट इलायची खाने के 5 बड़े फायदे
पाचन को बनाए दुरुस्त: खाली पेट 2 इलायची खाना पाचन तंत्र को मजबूत करता है। यह गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है। इलायची में मौजूद प्राकृतिक तत्व पेट की जलन को शांत करते हैं और भोजन को आसानी से पचाने में मदद करते हैं। जिन लोगों को सुबह पेट साफ करने में दिक्कत होती है, उनके लिए यह बेहद असरदार है।
सांसों की बदबू दूर करे: इलायची खाने का सबसे बड़ा फायदा है कि यह मुंह की स्मैल को दूर करती है। सुबह खाली पेट इसे खाने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म होते हैं और दांतों की सड़न से भी बचाव मिलता है। इसका नेचुरल फ्लेवर पूरे दिन ताजगी बनाए रखता है और आपकी स्माइल को और भी अट्रैक्टिव बनाता है।
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद: इलायची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट इसे खाने से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल में रहता है। यह खून के संचार को बढ़ाकर दिल को लंबे समय तक स्वस्थ रखने में सहायक है।
इम्यूनिटी को करे स्ट्रॉन्ग: खाली पेट 2 इलायची खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसमें मौजूद विटामिन्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर को वायरल, फ्लू और मौसमी बीमारियों से बचाते हैं। यह शरीर में ऊर्जा भरने के साथ-साथ थकान और कमजोरी को भी कम करता है।
स्किन और हेयर के लिए फायदेमंद: इलायची का नियमित सेवन स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण झुर्रियों को कम करते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं। इसके साथ ही यह बालों को झड़ने से रोककर उन्हें मजबूत करता है। खाली पेट इलायची खाने से शरीर अंदर से डिटॉक्स होता है, जिसका असर त्वचा और बालों पर साफ दिखता है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
