High Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में आ सकती है सूजन, 4 संकतों से समझें लेवल हो गया है हाई

signs of high uric acid
X

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के संकेत।

High Uric Acid Signs: शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने पर कुछ संकेत दिखने लगते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ लक्षणों से बारे में।

High Uric Acid Signs: शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ना कई तरह की शारीरिक परेशानियों को लेकर आता है। जोड़ों में दर्द और सूजन, शरीर में अकड़न, थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से हो सकती हैं। ऐसे में बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल सामान्य रखना बहुत जरूरी होता है।

जब शरीर में प्यूरिन टूटता है तो यूरिक एसिड बनता है। बॉडी में ज्यादा प्यूरिन होने पर ज्यादा यूरिक एसिड बनता है। हाई यूरिक एसिड के लक्षण दिखने पर अलर्ट होना जरूरी है। कुछ संकेतों से समझ सकते हैं कि यूरिक एसिड हाई हो गया है।

हाई यूरिक एसिड के 4 संकेत

जोड़ों में दर्द और सूजन

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर सबसे आम संकेत जो दिखाई देता है वह है जोड़ों में दर्द और सूजन। खासकर पैरों के अंगूठे, घुटनों और टखनों में तेज दर्द महसूस होता है। कभी-कभी यह दर्द रात के समय अचानक बढ़ जाता है।

शरीर में अकड़न

हाई यूरिक एसिड बढ़ने का दूसरा आम लक्षण है सुबह उठते समय बॉडी स्टिफनेस यानी शरीर में अकड़न। हाथ-पैर अकड़े हुए लगने लगते हैं और हिलाने-डुलाने में परेशानी होती है। कई बार लोग इसे सामान्य थकान समझकर अनदेखा कर देते हैं।

लगातार थकान और कमजोरी

तीसरा संकेत है लगातार थकान और कमजोरी। शरीर जल्दी थक जाता है और किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता। यह स्थिति इस वजह से होती है क्योंकि बढ़ा हुआ यूरिक एसिड शरीर की एनर्जी बैलेंस को प्रभावित करता है।

किडनी से जुड़ी समस्याएं

यूरिक एसिड का स्तर लंबे समय तक बढ़ा रहने पर किडनी से जुड़ी समस्याएं भी सामने आने लगती हैं। पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आना या किडनी स्टोन बनने की आंशका बढ़ जाती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story