Excessive Sweating: ज्यादा पसीना आने को न करें इग्नोर, 4 बीमारियों के हो सकते हैं शुरुआती संकेत

ज्यादा पसीना आने के कारण।
Excessive Sweating: पसीना आना शरीर की नेचुरल प्रोसेस है, जो हमें ठंडा रखने और टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करती है। लेकिन जब बिना ज्यादा मेहनत किए, लगातार और जरूरत से ज्यादा पसीना आने लगे तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। कई बार लोग इसे सामान्य मानकर इग्नोर कर देते हैं, जबकि यह कुछ गंभीर बीमारियों की शुरुआत का संकेत हो सकता है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि जरूरत से ज्यादा पसीना केवल मौसम या शरीर की गर्मी से जुड़ा मुद्दा नहीं है। यह कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का लक्षण भी हो सकता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो आगे चलकर यह बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है।
ज्यादा पसीना आने से जुड़ी 4 बीमारियां
थायरॉयड: थायरॉयड की समस्या थायरॉयड हार्मोन का असंतुलन शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है। हाइपरथायरॉयडिज्म में शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है, जिससे जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। इसके साथ ही धड़कन तेज होना, घबराहट और वजन घटना भी इसके लक्षण हो सकते हैं।
डायबिटीज: डायबिटीज मरीजों में ब्लड शुगर लेवल का उतार-चढ़ाव पसीने की समस्या बढ़ा सकता है। खासकर जब शुगर लेवल अचानक गिर जाता है तो मरीज को ज्यादा पसीना आता है। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह लो ब्लड शुगर का चेतावनी संकेत है।
हार्ट से जुड़ी बीमारियां: अचानक बिना मेहनत किए जरूरत से ज्यादा पसीना आने लगे तो यह हार्ट से जुड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है। हार्ट अटैक या एंजाइना के दौरान कई लोगों को पसीना आना, सीने में दर्द और बेचैनी महसूस होती है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।
इंफेक्शन या अन्य बीमारियां: कई बार शरीर में बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन की वजह से भी पसीना ज्यादा आता है। जैसे टीबी, मलेरिया और बुखार से जुड़ी बीमारियों में मरीज को रात में पसीना ज्यादा आता है। यह शरीर का एक तरीका है जिससे वह इंफेक्शन से लड़ने की कोशिश करता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
