शेर-ए-मैसूर की जयंती पर जानिए इनसे जुड़े 10 रोचक तथ्य

X
By - haribhoomi.com |10 Nov 2015 12:00 AM IST
टीपू सुल्तान ने कई सड़कों का निर्माण कराया और सिंचाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए।
विज्ञापन
नई दिल्ली. कर्नाटक सरकार ने 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का फैसला किया है। हालांकि संघ परिवार के कुछ दल इस जयंती समारोह का विरोध कर रहे हैं। वहीं एक बड़ा तबका इसे मनाने के लिए जोर दे रहा है। इस मौके पर haribhoomi.com आपको बता रहे हैं टीपू सुल्तान के बारे में कुछ ऐतिहासिक तथ्य....
(1) भारत के इतिहास में एक ऐसा योद्धा भी था जिसकी दिमागी सूझबूझ और बहादुरी ने कई बार अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस पराक्रमी योद्धा का नाम टीपू सुल्तान था। टीपू की बहादुरी को देखते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें विश्व का सबसे पहला राकेट आविष्कारक बताया था।
(2) ये रॉकेट लोहे की नलों के बने थे। पटाखों की तरह ये भीड़ में दिशाहीन ना हो जाएं, इसके लिए 10 फुट का एक बाँस उनके साथ लगा रहता था। इन रॉकेटों की मार एक डेढ़ मील तक होती थी, जो उस समय काफी आश्चार्यजनक चीज थी।
(3) ये रॉकेट ठीक निशाने पर तो नहीं बैठते थे, लेकिन चूँकि वे भारी संख्या में छोड़े जाते थे, इसलिए अँग्रेजों की फौज परेशान हो जाती थी। टीपू की फौज में 5000 सिपाही रॉकेट बंदूकची ही थे। वह मई 1799 में अपना श्रीरंगपटनम किला अंग्रेजी फौज से बचाते हुए मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें: जानिए सरदार वल्लभ भाई पटेल कैसे बने लौह पुरूष
(4) मैसूर के टीपू सुलतान ने अंग्रेज फौजों के खिलाफ रॉकेटों का उपयोग किया था। 1772 और 1799 में श्रीरंगपट्टनम में दो लड़ाइयां हुईं। इनमें टीपू सुल्तान के सिपाहियों ने 6 से लेकर 12 पौंड तक के रॉकेट फिरंगियों पर फेंके।
विज्ञापन
(5) टीपू सुल्तान का जन्म मैसूर के सुल्तान हैदर अली के घर 20 नवम्बर, 1750 को देवनहल्ली में हुआ। वर्तमान में यह जगह बेंगलुरु सिटी के उत्तर से 30 किलोमीटर दूर है। टीपू सुल्तान का पूरा नाम फतेह अली टीपू था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS