36 के हुए ''बाहुबली'', जानिए प्रभास से जुड़ी 10 रोचक बातें

X
By - haribhoomi.com |23 Oct 2015 12:00 AM IST
प्रभाष को महाबलेश्वर की हरियाली और केरल के जंगल बहुत अच्छे लगे है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म "बाहुबली" के लीड एक्टर प्रभाष राजू का आज 36वां जनदिन है। आज ही के दिन 23 अक्टूबर 1979 को जन्में प्रभाष का पूरा नाम प्रभाष राजू उप्पलापाटी है। प्रभाष के पिता का नाम यू सूर्यनारायण राजू और माता का नाम सिवा कुमारी है। प्रभाष घर में सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई का नाम प्रवोध और बहन का नाम प्रगति है। प्रभाष ने अपने फ़िल्मी करियर में ज्यादातर तेलुगु फिल्मो में ही काम किया है। बर्थडे स्पेशल में haribhoomi.com अपने पाठकों को बाहुबली अभिनेता प्रभाष राजू से जुड़ी कुछ रोचक बातें बता रहा है...
इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday Dev Anand: करते थे सुरैया से प्यार
प्रभास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से की थी। प्रभाष ने एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा के निर्देशन में बानी फिल्म 'एक्शन जैक्शन' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के साथ 'पंजाबी मस्त' कैमियो किया था।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की प्रभाष इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं। अरेंज मैरिज में बिलीव करने वाले बाहुबली अभी अपनी शादी की तारीख तय नहीं कर पा रहे है। प्रभाष की होने वाली पत्नी इंजीनियरिंग की छात्रा है। वह उनसे 13 साल छोटी है।
इसे भी पढ़ेंः Happy Birthday RD Burman: सुरों के बादशाह की कहानी
विज्ञापन
प्रभाष को भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म 'बाहुबली' में शिवा का रोल निभाने के लिए फिल्म मेकर्स की तरफ से गिफ्ट में 1.5 करोड़ रुपए के जिम इक्विपमेंट्स दिए थे। इस फिल्म के लिए प्रभाष को बिलकुल फिट दिखना था, जिसके लिए उन्हें 2010 के मिस्टर वर्ल्ड लक्ष्मन रेड्डी ट्रेनिंग दी थी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, प्रभाष से जुड़ी कुछ रोचक बातें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS