मुझे नहीं मिला ED का कोई सम्मन: ललित मोदी

By - haribhoomi.com |12 Aug 2015 12:00 AM
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपने कथित संबंधों पर मोदी ने कहा कि उनका उनके साथ किसी तरह का वित्तीय लेन-देन नहीं हुआ।
विज्ञापन

उन्होंने कहा, सुषमा स्वराज का परिवार मेरा करीबी रहा है और उनके पति ने कई सालों तक नि:शुल्क मेरी पैरवी की। मेरे लिए जो काम सुषमा ने किया वह कोई और भी कर सकता था। यदि आपकी पत्नी कैंसर से जूझ रही है तो क्या आप उम्मीद नहीं करेंगे कि कोई आपकी मदद करे ? सुषमा या उनके परिवार से मेरा कोई वित्तीय लेन-देन नहीं हुआ। हितों के टकराव का कोई सवाल नहीं है।
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू