Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Knowledge News: चेक में डेट साइन के साथ क्यों लिखते हैं only या मात्र, जानें वजह

Knowledge News: डिजिटल सुविधाएं होने के बावजूद भी लोग ज्यादा राशि का लेनदेन चेक के द्वारा करना उचित समझते है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर आज भी लोग डरते है कि कोई दिक्कत न हो जाए। जैसे पैसों का हेर-फेर, पेमेंट सही समय पर ना आना, सर्वर दिक्कत की वजह से पैसे फंस जाना इत्यादि। इसी क्रम में बात करते है कि लोग चेक में अमाउंट लिखने के बाद only क्यों लिखते है

why do we write only with the date sign in a cheque
X

चेक में क्यों लिखते है only/ मात्र। 

यूपीआई, नेट बैंकिंग और कई तरह की डिजिटल सुविधाएं भले ही आज लोगों को बैंकों द्वारा दे दी गई हैं, लेकिन बड़े लेनदेन के लिए आज भी लोग चेक का इस्तेमाल करते हैं। यानी अगर आपको किसी को बड़ी राशि देनी हो या आप किसी से कोई बड़ी राशि लेते हैं, तो ज्यादातर चेक का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चेक पर कुछ चीजों को नोटिस किया है कि पैसा भरने के बाद अंत में लोग Only या फिर मात्र लिखते हैं।

चेक क्या है

चेक (Cheque) भुगतान के लिए एक प्रचलित जरिया है। दरअसल, चेक बैंकिंग सिस्टम का एक ऐसा साधन है जिसके जरिए व्यक्ति बैंक को किसी व्यक्ति विशेष को भुगतान करने के लिए आदेश देता है। जिस व्यक्ति को पैसे दिए जाने हैं चेक में उसका नाम लिखना होता है। हालांकि वह किसी व्यक्ति का नाम हो सकता है या फिर किसी कंपनी का. चेक में राशि भी लिखनी होती है, साथ ही चेक के ऊपर हस्ताक्षर भी करना जरूरी है। बता दें कि चेक मेकर को 'Drawer' और जिसके नाम पर चेक जारी किया जा रहा है उसको Payee कहते हैं।

क्यों लिखा जाता है Only

जब आप किसी भी बैंक का चेक भरते हैं तो उसमें डेट, साइन, अमाउंट के साथ-साथ only भी लिखते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि अगर आप चेक पर only नहीं लिखेंगे, तो आपका चेक मान्य नहीं होगा। बैंक किसी को भी इसके लिए बाध्य नहीं करता। हालांकि, अपनी सुरक्षा के लिए हर ग्राहक ऐसा करता है।

यह भी पढ़ें: इस गांव में इंसानों से ज्यादा नजर आएंगे पुतले, कोशिश करो तो बात भी करेंगे

चेक पर लाइने खींचने का मतलब

आपने देखा होगा तो आपको चेक के कोने पर लाइने खींची दिखती होंगी। इसका मतलब चेक में कुछ बदलाव होता है। चेक पर ये लाइने खींचने से चेक में एक कंडीशन लग जाती है। साफ शब्दों में कहें तो ये लाइने उस व्यक्ति के लिए खींची जाती है, जिसके नाम पर चेक इश्यू किया गया है। यानी इस लाइन को भुगतान करने वाले अकाउंट का संकेत माना जाता है। वहीं बहुत से लोग दो लाइने खींचने के बाद उसमें Account Payee या A/C Payee भी लिख देते हैं। इससे यह जाहिर होता है कि चेक के पैसे अकाउंट में ही ट्रांसफर किए जाने हैं।

और पढ़ें
Priyanka Yadav

Priyanka Yadav

प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई प्रतियोगिता पर कॉन्टेंट राइटिंग में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर वेब स्टोरीज, कॉन्टेंट राइटर और पद पर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।


Next Story