SBI Recruitment 2024: एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर पद पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा

SBI Recruitment 2024
X
SBI Recruitment 2024
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 1511खाली पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिनमें से 1497 नियमित रिक्तियां हैं और 14 बैकलॉग रिक्तियां हैं। 

SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है 4 अक्टूबर 2024 तक sbi.co.in तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 1511खाली पदों पर भर्ती निकाली हैं, जिनमें से 1497 नियमित रिक्तियां हैं और 14 बैकलॉग रिक्तियां हैं।

शैक्षणिक योग्यता
SBI Bank में निकली भर्तियों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50% में साथ B.Tech अथवा B.E. की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
एसबीआई में डिप्टी मैनेजर पोस्ट के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष तय की गई है जबकि असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 21 से 37 है, इस भर्ती में आयु की गणना 30 जून 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट रहेगी।

चयन प्रक्रिया
अंतिम चयन शॉर्टलिस्टिंग और Interview के आधार पर होगा। इंटरव्यू परीक्षा 100 अंकों की होगी। चयन के लिए अंतिम मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य, EWS, OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क जमा करना होगा और SC/ST/PWD के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story