Sarkari Naukari 2024: बिजली विभाग में निकली 439 पदों पर भर्ती, 10 जुलाई तक करें आवेदन, जानें योग्यता और वेतन

NICL AO Result 2024
X
NICL AO Result 2024
Sarkari Naukari 2024: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस 439 पदों पर भर्ती (PSPCL Recruitment 2024) करने जा रहा है।  इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukari 2024: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस 439 पदों पर भर्ती (PSPCL Recruitment 2024) करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाना होगा। बता दें, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए 106 पद खाली हैं। ग्रेजुएट के लिए 36 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 297 पद पर भर्ती होगी।

योग्यता और आयु सीमा
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री अनिवार्य है। जनरल स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। टेक्नीशियन पदों के लिए स्टेट काउंसलिंग या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अप्रैल 2024 तक कम से कम 18 साल तय की गई है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट डिग्री या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। अप्रेंटिसशिप का समय 1 वर्ष रहेगा। पीएसपीसीएल किसी भी प्रकार के नौकरी या अपॉइंटमेंट की गारंटी नहीं गारंटी नहीं देता।

वेतन
अप्रेंटिस के लिए 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेन्ड के रूप में दिया जाएगा। वहीं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए वेतन 8000 रुपए प्रतिमाह मानदेय होगा।

ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए गए Apply Online Link पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करके आईडी और पासवर्ड जनरेट करें। लॉग इन करें। आवेदन पत्र को भरें।जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story