RRB Recruitment 2024: रेलवे में निकली 1376 पदों पर भर्ती, जानें आयुसीमा और योग्यताएं

train
X
train
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 1376 पदों पर भर्ती करेगा। बता दें, नोटिफिकेशन 8 अगस्त को जारी हुआ था।

RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नर्सिंग अधीक्षक सहित पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 17 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। 16 सितंबर आखिरी डेट है। योग्य अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 1376 पदों पर भर्ती करेगा। बता दें, नोटिफिकेशन 8 अगस्त को जारी हुआ था। कैंडिडेट आवेदन करने के बाद 17 से 26 सितंबर के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं।

योग्यता
नर्सिंग अधीक्षक पद के लिए Apply करने वाले अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ आवेदक का रजिस्ट्रेशन भारतीय नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए। वहीं, लैब सहायक पद के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास के साथ डिप्लोमा होना आवश्यक है।

आयु सीमा
पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को नियमानुसार आयु सीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story