Logo
RPSC Exams Postponed: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने  राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा सहित कई भर्ती परिक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 

RPSC Exams Postponed: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा सहित कई भर्ती परिक्षाओं को स्थगित कर दिया है। RPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी गई है। बता दें, स्थगित हुई परीक्षाओं में राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के अलावा खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाएं शामिल हैं।

JAC 10th-12th Result 2024
 

इस डेट को होगा प्रीलिम्स एग्जाम
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अब पूरे प्रदेश में 16 जून को आयोजित होगा। बता दें, इससे पहले आयोग ने इस परीक्षा की डेट 26 मई निर्धारित की थी। कैंडिडेट संशोधित एग्जाम डेट के पीडीएफ नोटिफिकेशन को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

16 जून को होनी थी अन्वेषण एवं उत्खनन अधिकारी की एग्जाम
बता दें, अन्वेषण एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा। पहले इसकी तारीख 16 जून थी। अन्वेषण एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष की भर्ती आर्कियोलॉजी एवं म्युजियम विभाग में होनी है।
 

5379487