Logo
election banner
Rajasthan SI Bharti: राजस्थान एसआई पेपर लीक मामले में नया अपडेट सामने आया है। पेपर लीक के खुलासों के बाद अब सब-इंस्पेक्टर(SI) भर्ती 2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है। जांच एजेंसी ने इस परीक्षा का पेपर पूरी तरह आउट माना है।

Rajasthan SI Bharti: राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुए फर्जीवाड़े का एसओजी के खुलासे के बाद कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार अब सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा निरस्त की जा सकती है। जांच एजेंसी एसओजी ने इस परीक्षा का पेपर पूरी तरह आउट माना है। एसओजी राज्य सरकार को पत्र भेजने की तैयारी में है। हालांकि परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसका अंतिम फैसला राज्य सरकार करेगी।

55 एसआई रडार पर
राजस्थान पुलिस अकादमी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से और 55 एसआई एसओजी के रडार पर आए हैं। एसओजी का मानना है कि ये सभी लीक हुए पेपर के आधार पर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षा सेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं। क्योंकि इनमें सामान्य ज्ञान तक नहीं है। परेड के दौरान दाएं-बाएं भी नहीं समझते। पास के अभ्यर्थी को देखकर दाएं-बाएं घूमते हैं।

जो योग्यता से चयनित हुए, उनका क्या?
राजस्थान एसआई भर्ती में 350 अभ्यर्थी योग्यता से चयनित हुए हैं। भर्ती रद्द हुई तो उनका क्या होगा? कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ऐसी प्रक्रिया अपनाए कि पेपर लीक या नकल से चुने गए अभ्यर्थी बाहर हों। योग्य अभ्यर्थियों का चयन यथावत रहे। जानिए Rajasthan SI Bharti का पूरा मामला...

जांच जारी है, उसके बाद ही निर्णय हो पाएगा
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि पेपर लीक होने से कई योग्य अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए। हम पेपर लीक से जुड़े हर संदिग्ध तक पहुंच रहे हैं, लेकिन जो मेहनत से भर्ती हुए हैं, उनके साथ भी न्याय होना चाहिए। जांच पूरी होने पर ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षा निरस्त हो या नहीं। 

एसओजी के तर्क व सवाल

  • एसओजी ने उसी पेपर से 705 ट्रेनी एसआई की वापस परीक्षा ली तो 55% एसआई सही जवाब नहीं दे सके। हालांकि इनकी ओएमआर शीट की जांच अभी जारी है।
  • पेपर लीक के आरोपी जगदीश विश्नोई, राजेन्द्र यादव, शिवरतन मोट, हर्षवर्धन मीणा, राजेन्द्र उर्फ राजू व पकड़े गए प्रशिक्षु एसआई ने अन्य लोगों को भी पेपर देने की बात कबूली थी।
  • लीक होने के बाद पेपर जिन अभ्यर्थियों के पास पहुंचा, उनमें से अधिकतर लिखित परीक्षा में पास हुए। कुछ दक्षता में फेल हो गए।
  • करीब 6.60 लाख अभ्यर्थियों वाली आरएएस-प्री परीक्षा तो एक ही पारी में संपन्न हो गई, जबकि 7.86 लाख अभ्यर्थियों वाली एसआई भर्ती परीक्षा 3 दिन में कराई गई। ऐसे में लीक पेपर का फायदा 3 दिन में ज्यादा अभ्यर्थियों ने उठाया।
5379487