RVUNL Technician Jobs: राजस्थान में तकनीशियन-ऑपरेटर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता 

Income Tax Recruitment 2025
X
Income Tax Recruitment 2025
RVUNL Recruitment 2025: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) राजस्थान की राज्य विद्युत कंपनियों में तकनीशियन-3 (ITI)/ऑपरेटर-3 (ITI)/प्लांट अटेंडेंट-3 (ITI) के लिए भर्ती निकली है।

RVUNL Recruitment 2025: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) राजस्थान की राज्य विद्युत कंपनियों में तकनीशियन-3 (ITI)/ऑपरेटर-3 (ITI)/प्लांट अटेंडेंट-3 (ITI) के लिए भर्ती निकली है। कुल 216 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइड पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए पात्र विशिष्ट ट्रेडों में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और वायरमैन शामिल हैं ।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 26 साल है। इसके अलावा, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन
सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेड-विशिष्ट व्यावहारिक परीक्षा से गुजरना होगा। कौशल परीक्षण में पास होने वाले उम्मीदवारों को तकनीकी कौशल का आकलन करने के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे ।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/ बीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story