NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में निकली एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती, सैलरी 90 हजार; ऐसे करें APPLY

NTPC Recruitment 2024: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जून 2024 है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होंने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही किसी भी विषय में कम से कम 65 फीसदी अंक जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए, पीजीडीएम की डिग्री (फाइनेंस, मार्केटिंग) में 65 फीसदी नंबरों के साथ होनी जरूरी है
आयु सीमा और सैलरी
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 35 साल की होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 90 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी, EWS उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी,एससी को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर जाकर सम्बंधित लिंक के क्लिक कर दें।
- यहां पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।
- अब आवेदन शुल्क जमा कर भुगतान कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर रख सकते हैं।
- आखरी में आवश्यकता के लिए एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
