NSCL Recruitment 2024 : एनएससीएल में मैनेजमेंट ट्रेनी की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Income Tax Recruitment 2025
X
Income Tax Recruitment 2025
नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने 2024 के लिए ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा

NSCL Recruitment 2024 : नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने 2024 के लिए ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा, जिसमें मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) और अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
NSCL ने विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) के लिए, उम्मीदवारों के पास पर्सनल मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशन, लेबर वेलफेयर, या एचआर मैनेजमेंट में दो साल की फुल टाइम पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ दो साल का फुल टाइम एमबीए (एचआरएम) भी आवश्यक है। कंप्यूटर की जानकारी (एमएस ऑफिस) भी आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल योग्य उम्मीदवार ही पदों पर चयनित हों।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले www.indiaseeds.com पर जाएं।
  • होमपेज पर NSCL भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म को पूरा करें।
  • जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story