NHB Stage II Result: जारी हुआ डिप्टी डायरेक्टर स्टेज 2 भर्ती परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

Government Job
X
Government Job
NHB Stage II Exam Result: एनटीए ने डिप्टी डायरेक्टर स्टेज 2 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

NHB Stage II Exam Result: एनटीए ने डिप्टी डायरेक्टर स्टेज 2 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट questions.nta.ac.in/NHB/ पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, यह भर्ती परीक्षा कुल 44 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की लिए आयोजित हुई थी।

दो पाली में एग्जाम
बता दें, इस भर्ती की स्टेज 2 परीक्षा 10 मार्च को सुबह की पाली में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (उप निदेशक) आयोजित हुई थी। वहीं, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (वरिष्ठ बागवानी अधिकारी) आयोजित की गई थी। चरण I परीक्षा में कुल 523 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। जिनमें से 302 उम्मीदवार वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के लिए और 221 उप निदेशक पदों के लिए चयनित हुए थे।

खाली पद
इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्य कुल 44 खाली पदों को भरना है, जिनमें से 19 रिक्तियां उप निदेशक के पद के लिए हैं और 25 रिक्तियां वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के पद के लिए निर्धारित हैं।

जारी हुए परिणाम अधिसूचना में लिखा है, "उप निदेशक के पद के लिए स्टेज- II के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची अब आधिकारिक वेबसाइट, यानी https://exams.nta.ac.in/NHB/ पर घोषित होगी। वहीं, वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के पद के लिए परिणाम अलग से जारी किया जाएगा।"

ऐसे डाउनलोड करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NHB/ पर जाइए।
अब NHB में उप निदेशक के पद के लिए स्टेज- II परीक्षा परिणाम वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
आपको साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर लें।
भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले कर रख लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story