Logo
MPPSC Exam 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अलग-अलग विभागों में 60 पद और राज्य वन सेवा परीक्षा के माध्यम से सहायक वन संरक्षक के 14 पदों पर भर्ती होगी।

MPPSC Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, एमपी स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। यह भर्तियां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने निकाली हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म करेक्शन के लिए शुल्क देना होगा
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी, 2024 से शुरू हुई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 22 जनवरी से 20 फरवरी तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए निर्धारित शुल्क का देना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अलग-अलग विभागों में 60 पद और राज्य वन सेवा परीक्षा के माध्यम से सहायक वन संरक्षक के 14 पदों पर भर्ती होगी। हालांकि प्री रिजल्ट के पहले पदों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

अप्रैल में होगा एग्जाम
एमपी स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2024 का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को जारी होगा। 

5379487