Meghalaya PC Bharti: कांस्टेबल, एसआई सहित कई अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Police Constable Recruitment 2024
X
Police Constable Recruitment 2024
Meghalaya Police Constable 2024: मेघालय भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, एसआई सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 2968 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Meghalaya Police Constable 2024: मेघालय भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल, एसआई सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक APPLY नहीं किया हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट- megpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आखरी डेट 31 मई, 2024 है। कुल 2968 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों की होगी भर्ती
यूबी सब-इंस्पेक्टर: 76 खाली पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही निहत्थे शाखा कांस्टेबल के 720 खाली पद, सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल अप्रेंटिस के 1494 के खाली पद भरे जाएंगे।

अग्नि एवं सुरक्षा: फायरमैन के195 खाली पद, ड्राइवर फायरमैन के 53 खाली पद, फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक के 26 पद पर भर्ती की जाएगी।

तकनीकी: एमपीआरओ ऑपरेटर के 205 खाली पद, सिग्नल/बीएन ऑपरेटर के 56 खाली पद भरें जाएंगे। वहीं, ड्राइवर कांस्टेबल के 143 पद पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने से लेकर किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने या 12वीं कक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवार APPLY कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • Meghalaya Police की आधिकारिक वेबसाइट- megpolice.gov.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को भर दें।
  • स्कैन करके अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता आदि अपलोड कर दें।
  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान कर आवेदन पत्र जमा करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story