JKPSC Medical Officer Bharti 2024: मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल; यहां से करें Apply

JKPSC Medical Officer Bharti 2024
X
JKPSC Medical Officer Bharti 2024
जम्मू- कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिस के मुताबिक, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथिक) के पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कल, यानी 27 मार्च को ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी डेट है।

JKPSC Medical Officer Recruitment 2024: जम्मू- कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिस के मुताबिक, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथिक) के पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कल, यानी 27 मार्च को ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक फार्म नहीं भरा है, वे तुरंत आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 28 से 3 मार्च, 2024 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव भी कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 163 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 01 जनवरी 2024 को 40 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों के पास MBBS या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक मेडिकल की डिग्री होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले नोटिस को अच्छी तरह से पढ़ लें।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट-जॉब्स/ऑनलाइन एप्लिकेशन पर जाइए।
अब मेडिकल ऑफिसर 2024 वाले आवेदन लिंक को क्लिक करें।
इसके बाद लॉग इन करें ।
अब आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
आवेदन भरकर शुल्क का भुगतान करें।
मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म जमा कर दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story