Logo
झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ हाई स्कूल कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Jharkhand Constable Bharti: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC) ने झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा का आवेदन शुरू कर दिया  हैं। इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।  इस भर्ती के तहत राज्य के विभिन्न विभागों में 4929 (नियमित + बैकलॉग) कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती होगी। 22 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 21 फरवरी तक चलेगी।

आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ हाई स्कूल कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, वहीं अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 27 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 28 वर्ष तय की गयी है। ST/SC के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है। 

फीस भुगतान 
इस भर्ती के लिए परीक्षा फीस 100 रुपए जमा करना होगा। वहीं, झारखंड के SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए फीस भरना होगा। अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), मेडिकल टेस्ट, रिटन टेस्ट पास करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर पर क्लिक करें।
लाइव होने के बाद, JCCE 2023 के लिए आवेदन लिंक पर जाएं। 
अब फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का जमा करें।
आखरी में फॉर्म सबमिट कर दें। 
 इसका प्रिंट निकाल कर रख लें

5379487